/newsnation/media/media_files/2024/12/21/7kssbezlsRje6KKyS4WR.jpg)
वायरल कपल मेट्रो वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद ही आपको विश्वास कर पाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जो दिल्ली मेट्रो स्टेशन का है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
मेट्रो स्टेशन पर सबकुछ
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल खुलेआम मेट्रो स्टेशन पर एक दूसरे लिपटे हुए हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ चिपकर रोमांस कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक और युवती इस बात से बिल्कुल बेपरवाह कि वो कहां पर हैं?
आप देख सकते हैं कि दोनों अपनी दुनिया में खो चुके हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली मेट्रो के रजौरी स्टेशन का है. हालांकि, न्यूज नेशन वीडियो की एग्जैक्ट लोकेशन की पुष्टि नहीं करता है. ये वीडियो काफी पुराना है और आज भी सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल है.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी में छिपकर संबंध बनाते पकड़े गए कपल, सामने आया वीडियो!
वीडियो देख भड़के लोग
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई कुछ भी कहिए, ये शर्म लिहाज घोरकर पी गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब हमारा देश भी यूरोपियन देशों की राह पर निकल चुका है और इसे कोई रोक नहीं सकता है. एक यूजर ने लिखा कि क्या दिल्ली मेट्रो प्रशासन पर इस तरह के एक्ट पर एक्शन नहीं लेती है.
वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि कपल ने अपनी लिमिट तय की होगी. एक यूजर ने लिखा कि आजकल मेट्रो में ये सब आम बात है. कोई भी कभी कुछ भी कर सकता है. इसलिए कुछ बोलने की जरुरत नहीं है. जो हो रहा है, होने दीजिए.