/newsnation/media/media_files/2024/12/21/AnixGdXUIawwE51pwIfu.jpg)
वायरल कपल वीडियो Photograph: (X)
मध्य प्रदेश के रीवा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. रीवा में स्थित एक गुफा में कपल संबंध बना रहे थे, तभी कुछ लोगों की नजर पड़ गई, जिसके बाद पूरा नजारा ही बदल गया. दरअसल, एक कपल पहाड़ी गुफा में छिपकर रोमांस कर रहे थे, उस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और ब्लैकमेल करना स्टार्ट कर दिया.
वे सभी कपल से पैसे की मांग करने लगे. यही नहीं दोनों युवक और युवती को कपड़े तक नहीं पहनने दिया. हालांकि आरोपी और पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
कपल को करते हैं लगातार परेशान
हम आपके साथ ये वीडियो शेयर नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये वीडियो काफी आपत्तिजनक हालत में है. वीडियो में देखा गया कि एक कपल को कुछ लोग आपत्तिजनक हालत में पाते हैं, जिसे देखने के बाद वहां पर पहुंचकर कुछ युवक पैसों की डिमांड करने लगते हैं.
यहां तक उन्हें छेड़ने लगते हैं. इस दौरान एक युवक आराम से वीडियो शूट कर रहा होता है. वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि युवती के साथ के युवक सभी छेड़खानी कर रहे होते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला होता है. ये वीडियो अपने आप में शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें- "मैंने क्या गलत किया...सिर्फ दूसरे के साथ सो" लाचार पति का ये वीडियो!
पुलिस ने किया अपील
इस वीडियो के वायरल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि ये मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना एरिया के पूर्वा फॉल का है, जो करीब एक सप्ताह पुराना है. वहीं, इस मामले को किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
वीडियो के वायरल होने पर पुलिस खुद एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इस वायरल वीडियो को लेकर एसपी विवेक सिंह ने कहा कि पीड़ितों के लिए उनसे सामने अपील की है. पुलिस ने कहा है कि उनकी पहचानी गुप्त रखी जाएगी. वहीं, पुलिस ने बताया कि वीडियो को देख नहीं लग रहा है, कोई दुष्कर्म जैसी घटना हुई है.
ये भी पढ़ें- फोटो में फिल्टर लगाकर युवती ने लूट लिए युवक से 55 लाख रुपये, देखना कहीं आपकी बारी तो नहीं?