/newsnation/media/media_files/2024/12/21/m2qmYhyVj6h9gvJXXWap.jpg)
फिल्टर वेडिंग स्कैम (SM)
Viral News: क्या हो जब आपको पता चले कि शादी के नाम पर आपके साथ स्कैम हो गया है? क्या हो जिस लड़की से शादी करने वाले हैं, उस लड़की ने ही आपके साथ स्कैम कर दिया है? आप भी सोच रहे होंगे कि कैसा स्कैम? हम यहां बात कर रहे हैं पैसो का स्कैम. हां, वहीं, जिस लड़की से आप शादी करने के लिए सोच रहे थे, उस लड़की ने आपके साथ एक बड़ा स्कैम कर दिया और आपसे एक लाख रुपये नहीं बल्कि पूरे आधा करोड़ रुपये ले लिए. ये जब किसी इंसान के साथ हो तो जाहिर सी बात है कि उसके पैरों तले जमीन खींसक जाएगा.
इंटरनेट पर हुई थी दोस्ती
दरअसल, ऐसा ही कांड चीन के हुबई प्रांत के रहने वाले शख्स शिन के साथ हुआ. चीनी युवक ने अपने शहर में एक शादी का विज्ञापन देखा. जिसके जरिेए युवक के लड़की से मिला. दोनों के बीच काफी गहरी बातचीत होने लगी. दोनों एक दूसरे काफी क्लोज हो गए. बातचीत एकदम रिलेशनशिप में बदल गया. हालांकि, उनके रिलेशनशिप में अचानक से मोड़ आया, जब युवती ने युवक से शादी के लिए पैसे डिमांडक कर दिए.
शादी के नाम पर लिए पैसे
युवती और युवक ने शादी के लिए प्लान करने लगे, जिसके नाम पर युवती ने अपने होने वाले पति से दुल्हन के लिबास खरीदने के लिए 22 लाख रुपये मांगे. ये लिबास एक तरह के उस इलाके का है, जहां दुल्हन शादी के दिन रिवाज के तौर पर पहनती है. इसके अलावा युवती ने अपनी बहन के लिए कपड़े और मां के लिए इलाज के लिए पैसे लिए. युवती ने करीब शख्स 55 लाख रुपये ले लिए. इन सबके शीन को शक हुआ और उसने मिलने के लिए जिद्द कर दिया. शीन के जिद्द पर युवती मिलने के लिए तैयारी हुई.
युवक को लग गया सदमा
जब युवती मिलने आई तो शीन को सदमा लग गया. शीन ने जिस युवती को फोटोग्राफ में देखा था, वो असल में ऐसी दिखती ही नहीं थी. ये देख शीन हैरत में पड़ गया लेकिन इसके बाद भी वो शादी के लिए तैयार हुआ लेकिन इस बार जो जांच पड़ताल में लग गया. युवक ने जब जांच किया तो पता चला कि महिला ने फिल्टर लगाकर युवक मूर्ख बनाया और यही नहीं युवती पहले से शादीशुदा थी. ये जानने के बाद युवक पता चला गया कि उसके साथ स्कैम हुआ है.
ये भी पढ़ें- एक नहीं 100 से ज्यादा सर्जरी...दिए इतने करोड़ रुपये, अब जो हुआ!