/newsnation/media/media_files/2024/12/21/38jlEAWwmku1QGtx3lwa.jpg)
जेसिका अल्वेस ने 100 से ज्यादा सर्जरी करवाई (instagram/Jessica Alves)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होती हैं. कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिनके बारे में जानने के बाद भी यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानने के बाद लोगों को यकीन नहीं होगा. दरअसल, ब्राजील की एक महिला ने दुनिया को हैरान कर दिया है. महिला ने ऐसा कारनामा किया है, जिसके बारे में कोई इंसान कल्पना भी नहीं कर सकता है.
100 से ज्यादा सर्जरी
ब्राजील की रहने वाले वाली 41 वर्षीय जेसिका अल्वेस ने 100 से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करवाया है. इसमें सबसे हैरानी की बात है कि जेसिका ने इन सभी सर्जरी के लिए 10 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए. इस सर्जरी के दौरान कई बार तो ऐसा हुआ, उसे अपनी जिंदगी दांव पर लगानी पड़ी. जेसिका ने ब्रेस्ट, कमर और 12 नाक की सर्जरी करवाई.
जेसिका ने बताया कि अपनी कलम को स्लिम बनाने के लिए कठिन सर्जरी करवाई. वहीं, नाक की सर्जरी के दौरान कई सारे कंपलिकेश भी देखने को मिले, एक बार के लिए लगा कि अब सांस लेने में परेशानी होगी. नाक ही खत्म हो गई थी. हालांकि, फिर भी हार नहीं मानी और आखिरी बार में सर्जरी नाक की करवाई.
आगे भी करवाना है सर्जरी
जेसिका ने अब तक 100 से ज्यादा सर्जरी करवाया है लेकिन इसके बाद भी वो रुकने वाली नहीं हैं. उन्होंने बताया कि मुझे सर्जरी करवाने से आत्मविश्वास मिलता है और इन सारे सर्जरी ने मुझे एक अलग ही आत्मविश्वास दिया है, जिसे मैं हर रोज महसुस करती हूं. सर्जरी के संबंध में कहा कि इसे आगे भी जारी रखूंगी. इसके लिए कितने भी पैसे देने पड़ें, मुझे परवाह नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जेसिका के 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इनके हर वीडियोज पर मिलियन में व्यूज जाते हैं.
क्या कहते हैं यूजर्स?
इंंस्टाग्राम यूजर ने कहा कि मैं तो हैरान हूं कि इस तरह से सर्जरी करवाने से इंसान क्या मिलता है? एक यूजर ने लिखा कि अगर किसी इंसान को सर्जरी करवाने से आत्मविश्वास में मजबूत होता है तो इसमें दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- EX-Boyfriend को लेकर दो लड़कियों का हाई-वोल्टेज ड्रामा, बीच सड़क जबर मारपीट!