/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/22/viral-video-7-28.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Social Media)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. अगर हम आपसे कहें कि हवा में एक रेस्टोरेंट है, जहां लोग टेबल पर बैठकर खाना खा रहे हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे? हमें भी एक पल के लिए विश्वास नहीं हुआ लेकिन इस वीडियो ने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आखिर कैसा डिनर स्टंट है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक केबल पर दो कुर्सियां और एक टेबल लगाई गई है. दोनों कुर्सियों पर एक पल देखा जा सकता है. दोनों हवा में लटके हुए हैं. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किसी कपल की डेट है, हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि यह खतरनाक नहीं है.
ये भी पढ़ें- युवक ने अपनी कार को बनाया हेलिकॉप्टर, उड़ने के बजाय पहुंच गया थाना
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक केबल पर सिर्फ टेबल सेट की गई है. अगर जरा सी भी चूक हुई तो जान का नुकसान होने से कोई नहीं रोक सकता. यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़ें- Robot Dog ने आवारा कुत्तों पर किया हमला, वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग मरने के लिए क्या-क्या उपाय कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में ये दिल दहला देने वाली तस्वीर है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ना जाने लोग कैसे-कैसे शौक पालते हैं. आखिर इसकी क्या जरुरत थी. वीडियो पर कई लोगों ने इस स्टंट डिनर को गलत ठहराया है.
How romantic! Would you dare? 😂pic.twitter.com/0iAdopqeYs
— Figen (@TheFigen_) March 21, 2024
Source : News Nation Bureau