Advertisment

शादी के पवित्र बंधन में बंधे बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट, देखें खूबसूरत तस्वीरें

कोरोना वायरस की वजह से सरकारी दिशा-निर्देशों को देखते हुए पहलवानों की शादी में कुल 50-60 लोग ही शामिल हुए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sangita

संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया( Photo Credit : https://twitter.com/sangeeta_phogat)

Advertisment

देश के दो जाने-माने पहलवान शादी के बंधन में बंध चुके हैं. जी हां, बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और संगीता फोगाट (Sangita Phogat) अब 7 जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. कोरोनावायरस की वजह से इस शादी में दोनों परिवारों के केवल चुनिंदा रिश्तेदार ही शामिल हो पाए. बजरंग और संगीता की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद के पॉश इलाके में पहुंचा तेंदुआ, CCTV में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक मंजर

बजरंग और संगीता ने बुधवार को हिंदू रीति-रिवाज से हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में शादी की. कोरोना वायरस की वजह से सरकारी दिशा-निर्देशों को देखते हुए पहलवानों की शादी में कुल 50-60 लोग ही शामिल हुए. शादी में बजरंग पूनिया की ओर से कुल 31 मेहमान शामिल हुए जबकि बाकी मेहमान फोगाट परिवार के थे.

ये भी पढ़ें- बुर्कानशीं महिला की ताबड़तोड़ फायरिंग से दहली दिल्ली, देखें Video

संगीता फोगाट अपनी बहनों में सबसे छोटी हैं. फोगाट बहनों में गीता सबसे बड़ी हैं, उनके बाद दूसरे नंबर पर बबीता हैं, तीसरे नंबर पर ऋतु हैं और फिर चौथे नंबर पर संगीता हैं. बता दें कि बजरंग पूनिया और संगीता ने अपनी शादी में 7 के बजाए कुल 8 फेरे लिए. कपल ने 8वां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संकल्प को ध्यान में रखते हुए लिया.

Source : News Nation Bureau

Bajrang Punia Wife Sangita Phogat Husband Bajrang Punia Bajrang Punia Marriage Phogat Sisters Sangita Phogat
Advertisment
Advertisment
Advertisment