New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/15/crocodile1-18.jpg)
मगरमच्छ के जबड़े में फंसा कछुआ( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मगरमच्छ के जबड़े में फंसा कछुआ( Photo Credit : सोशल मीडिया)
मगरमच्छ दुनिया के सबसे खतरनाक और खूंखार जानवरों में गिना जाता है. मगरमच्छ की चपेट में आने वाला कोई भी इंसान या जानवर जिंदा नहीं बच सकता. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे भाग्यशाली कछुए के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बार नहीं बल्कि दो बार मगरमच्छ के जबड़े में जा फंसा लेकिन फिर भी वह जिंदा बच गया. सोशल मीडिया पर कछुए को चबाते हुए मगरमच्छ का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- गांजे की लत में बर्बाद हुआ नशेड़ी चूहा, गार्डन में बेहोश होकर उल्टा पड़ा मिला
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि मगरमच्छ कछुए को चबाकर खाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसके कठोर शेल की वजह से मगरमच्छ की सारी कोशिशें धरी की धरी रह गईं. इसी बीच कछुआ मौका पाकर खूंखार मगरमच्छ के जबड़े से छलांग लगाकर भाग निकला. वीडियो में आप देख सकते हैं कि यदि मगरमच्छ चाहता तो वह दोबारा कछुए पर हमला कर सकता था, लेकिन उसने ऐसा करने की कोशिश भी नहीं की.
ये भी पढ़ें- Viral: नदी में रफ्तार भर रही मोटरबोट के पीछे पड़ गया खतरनाक मगरमच्छ, लाखों लोगों ने देखी वीडियो
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस भाग्यशाली कछुए को नया जीवन मिलने पर बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि मगरमच्छ और कछुए का ये जबरदस्त वीडियो IRS अधिकारी नवेद ने शेयर की है. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, लिहाजा सोशल मीडिया यूजर्स इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
Thick skin and a strong mind are essential if you want to survive in this world. Nobody can break you down if you don't let them. -Unknown pic.twitter.com/NePsZm5REq
— Naveed Trumboo IRS (@NaveedIRS) September 15, 2020
Source : News Nation Bureau