Viral: नदी में रफ्तार भर रही मोटरबोट के पीछे पड़ गया खतरनाक मगरमच्छ, लाखों लोगों ने देखी वीडियो

ट्विटर पर मंगलवार को शेयर की गई इस वीडियो को अभी तक 7.6 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

ट्विटर पर मंगलवार को शेयर की गई इस वीडियो को अभी तक 7.6 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
crocodile

नदी में मोटरबोट का पीछा कर रहा मगरमच्छ( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मगरमच्छ धरती पर मौजूद सबसे खतरनाक जानवरों में गिना जाता है. कल्पना कीजिए कि आप किसी नदी में नाव पर सवार होकर सैर-सपाटे पर निकले हुए हैं और आपके पीछे एक मगरमच्छ पड़ जाए. यदि ऐसा होता भी है तो आप कैसे अपनी जान बचाएंगे. जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक भारी-भरकम मगरमच्छ नदी में चल रही एक मोटरबोट के पीछे पड़ गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Viral: चुपचाप पेड़ पर बैठा था सांप, खूंखार नेवले ने कर दिया हमला और जबड़े में दबोच कर...

ट्विटर पर Gators Daily नाम के अकाउंट पर शेयर की गई इस खतरनाक वीडियो के देखकर आप निश्चित रूप से सहम जाएंगे. ट्विटर पर मंगलवार को शेयर की गई इस वीडियो को अभी तक 7.6 लाख व्यूज मिल चुके हैं. करीब 20 हजार यूजर्स इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं जबकि 5600 से ज्यादा लोग मगरमच्छ और मोटरबोट के बीच हुई रेस की वीडियो को शेयर कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- दो बिल्लियों के बीच हुई भयानक लड़ाई, 60 लाख लोग देख चुके हैं वीडियो

वीडियो देखने के बाद सबसे ज्यादा हैरानी इस बात से हो रही है कि आखिर एक भारी-भरकम शरीर वाला मगरमच्छ नदी में इतनी तेजी से कैसे तैर रहा है. हालांकि, इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है कि मगरमच्छ नदी में सवार लोगों को अपना निवाला बनाना चाह रहा था या वह सिर्फ मोटरबोट के साथ रेस लगाकर अपनी क्षमता देख रहा था.

Source : News Nation Bureau

Viral Video crocodile Video Viral Social Media Crocodile and Motorboat Race
      
Advertisment