New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/04/woman-inspector-28.jpg)
Woman Inspector ( Photo Credit : Andhra Pradesh Police (twitter))
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Woman Inspector ( Photo Credit : Andhra Pradesh Police (twitter))
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की एक महिला सब इंस्पेक्टर (SI) की हर तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल, यह महिला सब इंस्पेक्टर एक बूढ़े, अज्ञात, बेघर आदमी के शव को अंतिम संस्कार के लिए दो किलोमीटर तक लेकर गई. बता दें कि स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति के अंतिम संस्कार को करने से मना कर दिया था, उसी के बाद इस महिला सब इंस्पेक्टर ने यह कदम उठाया था. इस महिला सब इंस्पेक्टर के सेवाभाव की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें: BMC अधिकारी रमेश पवार ने पानी समझकर पी लिया सैनिटाइजर, वायरल हुआ वीडियो
आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस महिला सब इंस्पेक्टर की प्रशंसा की
गौरतलब है कि श्रीकाकुलम जिले के शहर पलासा के धान के खेतों में से महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा शव को उठाकर ले जाते हुए सीरीशा की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं. उनकी तस्वीरों और वीडियो को भी सोशल मीडिया के ऊपर खूब शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया के ऊपर उनके इस काम की काफी तारीफ हो रही है. आंध्र प्रदेश पुलिस ने भी इस महिला सब इंस्पेक्टर की काफी प्रशंसा की है और इस घटना का वीडियो आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है. आंध्र प्रदेश पुलिस के डीजीपी गौतम सवांग ने काशीबुग्गा पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर के सीरीशा की मानवीय पक्ष को काफी सराहा है.
AP Police cares: DGP Gautam Sawang lauds the humanitarian gesture of a Woman SI, K.Sirisha of Kasibugga PS, @POLICESRIKAKULM as she carried the unknown dead body for 2 km from Adavi Kothur on her shoulders & helped in performing his last rites.#WomanPolice #HumaneGesture pic.twitter.com/QPVRijz97Z
— Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) February 1, 2021
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी ट्विटर पर लिखा है कि आंध्रप्रदेश में महिला सब इंस्पेक्टर सिरीशा ने एक अनजान व्यक्ति के शव को कंधे पर रखकर दो किमी तक सफर तय किया और फिर पूरे रीति रिवाज के साथ खुद उसका अंतिम संस्कार भी किया. यह लाश एक भिखारी की थी, जिसने संभवत: ठंड या बीमारी से दम तोड़ दिया था. उनके इस जज़्बे को सलाम.
आंध्रप्रदेश में महिला सब इंस्पेक्टर सिरीशा ने एक अनजान व्यक्ति के शव को कंधे पर रखकर दो कि.मी. तक सफर तय किया और फिर पूरे रीति रिवाज के साथ खुद उसका अंतिम संस्कार भी किया.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 2, 2021
यह लाश एक भिखारी की थी, जिसने संभवत: ठंड या बीमारी से दम तोड़ दिया था.
उनके इस जज़्बे को सलाम.🙏
(साभार) pic.twitter.com/LriJBluqtW
यह भी पढ़ें: Viral: दिल्ली की सीमा में न दाखिल हों किसान, पुलिस ने किए ये खास इंतजाम
बता दें कि इस वीडियो में महिला सब इंस्पेक्टर शव को कंधे पर लेकर बढ़ते हुए दिखाई पड़ रही हैं. वहीं पीछे से यह कहते हुए सुनाई पड़ रहा है कि मैडम कृपया उसे छोड़ दीजिए. वहीं सीरीशा कहती हैं कोई बात नहीं और वह शव को ललिता चैरिटेबल ट्रस्ट को सौंपकर अंतिम संस्कार में मदद की.