/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/03/bmc-100.jpg)
Viral: BMC अधिकारी रमेश पवार ने पानी समझकर पी लिया सैनिटाइजर( Photo Credit : ANI/ Twitter)
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने बुधवार को गलती से सैनिटाइजर को पानी समझकर पी लिया. घटना के वक्त रमेश पवार सिविक बॉडी के शिक्षा बजट को पेश कर रहे थे. इसी दौरान जब उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने पास में रखे सैनिटाइजर को पानी समझकर पी लिया. BMC के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर को जैसे ही गलती का एहसास हुआ, उन्होंने बिना देरी किए तुरंत पानी से अपना मुंह धो लिया.
ताजा जानकारी के मुताबिक रमेश पवार पूरी तरह से ठीक हैं. बता दें कि सिविक बॉडी का शिक्षा बजट अतिरिक्त आयुक्त सलिल द्वारा पेश किया जाना था. लेकिन, वे आज बजट पेश करने के लिए उपलब्ध नहीं थे. उनकी गैर-मौजूदगी में ही रमेश पवार शिक्षा बजट पेश कर रहे थे. बता दें कि अभी हाल ही में महाराष्ट्र के यवतमाल में पोलियो की खुराक पिलाने के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 12 बच्चों को सैनिटाइजर पिला दिया था.
#WATCH बृहन्मुंबई महानगरपालिका के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने सिविक बॉडी के शिक्षा बजट को पेश करने के दौरान गलती से सैनिटाइजर पिया। pic.twitter.com/XroSV3evRx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2021
Source : News Nation Bureau