/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/06/teacher-44.jpg)
वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर( Photo Credit : सोशल मीडिया)
भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस का तांडव लगातार जारी है. भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,088 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 264 लोगों की इससे मौत भी हुई. कोरोनावायरस की वजह से देश के सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद पड़े हैं. हालांकि, कई राज्यों ने कुछ कक्षाएं शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें- Viral: मास्क नहीं पहनने पर अब पड़ रहे हैं चांटे, वर्दी वालों को देख इधर-उधर भाग रहे लोग
कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के समय ऑनलाइन क्लासेज ने जोर पकड़ा और अब पूरी दुनिया में इसी माध्यम से पढ़ाई हो रही है. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर ऑनलाइन क्लास की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक महिला टीचर बच्चों को दिल (हृदय) के बारे में पढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें- Viral: ड्यूटी पर पहली बार DSP बेटी से मिले इंस्पेक्टर पिता, गर्व से सीना चौड़ा कर किया सैल्यूट
वीडियो में आप देखेंगे कि टीचर बच्चों को उदाहरण के साथ दिल के बारे में बता रही है. इसी दौरान टीचर ने बताया कि दिल का काम प्यार-मोहब्बत करना नहीं होता. प्यार-मोहब्बत जैसी चीजें हार्मोन्स की वजह से होती हैं. टीचर ने बताया कि दिल सिर्फ और सिर्फ ऑक्सीजन को एक्सचेंज करता है. महिला टीचर द्वारा दिल के बारे में बताई गई बातों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us