/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/05/prank-87.jpg)
वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर( Photo Credit : सोशल मीडिया)
देश ही नहीं, पूरी दुनिया कोरोना वायरस के तांडव से जूझ रही है. भारत में भी रोजाना 20 हजार के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं. सरकार ने देश में दो कोरोना वायरस वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. इसके बावजूद कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है. कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर मास्क से जुड़ा से एक वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Viral: ड्यूटी पर पहली बार DSP बेटी से मिले इंस्पेक्टर पिता, गर्व से सीना चौड़ा कर किया सैल्यूट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो Prank है, जो लोगों को मास्क के इस्तेमाल के प्रति जागरुक करने के लिए बनाई गई प्रतीत हो रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि पुलिस की वर्दी में एक शख्स पार्क में बिना मास्क घूम रहे लोगों को डरा रहा है. इस वीडियो में कुल दो लोग मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. जिनमें पुलिस का रोल कर रहा युवक और मार खा रहा युवक शामिल है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि राहुल त्रेहान नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोमवार को ये वीडियो शेयर किया था.
Amazing prank! But please wear mask for your own safety.#WearAMaskSaveALife#MaskUpIndiapic.twitter.com/RpV6xWPMzm
— Rahul Trehan 🇮🇳 (@imrahultrehan) January 3, 2021
Source : News Nation Bureau