New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/04/dsp-andhrapolice-74.jpg)
जीएसपी बेटी को सैल्यूट करते इंस्पेक्टर पिता( Photo Credit : https://twitter.com/APPOLICE100)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जीएसपी बेटी को सैल्यूट करते इंस्पेक्टर पिता( Photo Credit : https://twitter.com/APPOLICE100)
आज के दौर में सोशल मीडिया सूचना का एक बेहद ही ताकतवर जरिया बन चुका है. आए दिन सोशल मीडिया के जरिए हमें नई-नई चीजें देखने और सुनने को मिलती हैं. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर एक महिला अधिकारी को सैल्यूट करते हुए दिख रहा है. हालांकि, इस तस्वीर को साधारण नजरिए से देखा जाए तो इसमें कुछ खास नहीं है लेकिन जब इस तस्वीर की सच्चाई सामने आई तो सीना ऑटोमैटिकली गर्व से चौड़ा हो गया. आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
ये भी पढ़ें- Viral: गाजियाबाद में हुए मौत का तांडव देख कांप जाएगी रूह, विचलित कर देगी तस्वीरें
जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में दिख रहा पुलिस इंस्पेक्टर कोई और नहीं बल्कि महिला अधिकारी के पिता हैं. पुलिस इंस्पेक्टर के साथ दिख रही उनकी बेटी पुलिस डिपार्टमेंट में किसी छोटे-मोटे पद पर नहीं बल्कि डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. पुलिस इंस्पेक्टर पिता का नाम वाई. श्याम सुंदर है और उनकी बेटी का नाम येंदलुरू जेसी प्रशांति है. दोनों ही पुलिस अधिकारी आंध्र प्रदेश के पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, जो ड्यूटी के दौरान पहली बार आमने-सामने थे.
ये भी पढ़ें- सुसाइड कर रही महिला का मुंबई पुलिस ने इस तरह से किया रेस्क्यू, देखें वीडियो
येंदलुरू आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. आंध्र प्रदेश राज्य पुलिस ड्यूटी मीट 'इग्नाइट' में भाग लेने के लिए दोनों तिरुपति में हैं. टीएनएम से बात करते हुए, गुंटूर डीएसपी ने कहा कि जब उसने अपने पिता को उसे सलामी देते हुए देखा तो वह बहुत सहज नहीं थी. डीएसपी ने कहा, ''यह पहली बार है जब हम ड्यूटी पर मिले. उसके बाद मेरे पिता को सलाम करते हुए मैं उनके साथ बहुत सहज नहीं थी. मैंने उनसे कहा कि वह मुझे सलाम न करें. लेकिन उन्होंने फिर भी उन्होंने मुझे सलामी दी, जिसके बाद मैंने भी उन्हें सलाम किया.''
#APPolice1stDutyMeet brings a family together!
Circle Inspector Shyam Sundar salutes his own daughter Jessi Prasanti who is a Deputy Superintendent of Police with pride and respect at #IGNITE which is being conducted at #Tirupati.
A rare & heartwarming sight indeed!#DutyMeet pic.twitter.com/5r7EUfnbzB
— Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) January 3, 2021
Source : News Nation Bureau