/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/28/viral-video-49.jpg)
Viral Video ( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों वीडियो और तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है...इन वीडियो में से कुछ वीडियो तो ऐसे हैं, जिनको देखकर आप खुद भी हैरान रह जाएंगे. एक ऐसा वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है
Viral Video ( Photo Credit : News Nation)
Viral Video: यह सोशल मीडिया का जमाना है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीडियो और तस्वीरों को एक ऐसा विशाल सागर है, जिनमें अलग-अलग तरह की चीजें देखने को मिलती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, दोबारा देखने को मजबूर हो रहा है. यहां तक कि कई लोग तो वीडियो देखकर अपनी आंखों पर यकीन नही कर पा रहे हैं. दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक कार चलती नहीं, बल्कि सड़क पर रेंगती नजर आ रही है. बिना टायर वाली यह कार दुनिया की सबसे निचली कार बताई जा रही है. वीडियो में इस कार को सांप की तरह रेंगते देख हर कोई हैरान है.
Tomato price Hike: क्या आलू की सब्जी से गायब हो जाएगा टमाटर? 122 रुपए किलो तक पहुंचा भाव
लगता है कार जमीन में घुसी हुई
असल में, वीडियो में देखकर लग रहा है कि ये कार आधी जमीन में घुसी हुई है, लेकिन वास्तविकता इससे कोसों दूर है. इस कार कोई डिजाइन ही कुछ ऐसे किया गया है. इसमें न तो कोई टायर है और न दूसरी चीजें. बावजूद इसके यह कार सड़क पर सरपट दौड़ रही है. इस वीडियो में कार का केवल ऊपरी हिस्सा ही देखने को मिल रहा है, जबकि निचला हिस्सा बिल्कुल गायब है. सड़क पर जब यह कार चली तो आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और जिसने भी यह नजारा देखा देखकर हैरान रह गया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है...ये है दुनिया की सबसे निचली कार.
The lowest car in the world
<📹 carmagheddon (IT): https://t.co/9z0IrZySua>pic.twitter.com/AvExqIFJnA
— Massimo (@Rainmaker1973) June 25, 2023
Tomato Price Today: खाने से गायब हुआ टमाटर का स्वाद, जानिए कब गिरेंगे भाव
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दो दिन पहले एक यूजर ने इस वीडियो को 26 जून 2023 को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस वीडियो के यूजर्स का खूब प्यार मिल रहा है. यह वजह है वीडियो अभी तक 36.4 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है. जबकि 114 हजार लोग इसको लाइक कर चुके हैं.
Source : News Nation Bureau