/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/24/monkey3-60.jpg)
करंट लगने के बाद बंदर की मदद करता यूपी पुलिस का जवान( Photo Credit : सोशल मीडिया)
योगी आदित्यनाथ की यूपी पुलिस किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती है. इसी सिलसिले में अब उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही है. जी हां, एक बेजुबान जानवर को भयानक मुसीबत में देखकर फिरोजाबाद पुलिस ने बिना देरी किए न सिर्फ उसकी मदद की बल्कि उसकी जान भी बचा ली.
ये भी पढ़ें- Video: भगवान जाने लड़का है या लड़की, लेकिन डांस ऐसा किया कि स्टेज फट जाएं
फिरोजाबाद में एक बंदर को करंट लग गया था जिसके बाद फिरोजाबाद पुलिस ने उसकी तत्काल मदद की. पुलिस द्वारा की गई तत्काल मदद की वजह से बंदर को एक नई जिंदगी मिल गई. बंदर की जान बचाने के बाद फिरोजाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद बंदर की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफें हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- Video: सिर्फ कोरोना ही नहीं, इन हादसों की वजह से भी मनहूस रहा साल 2020
फिरोजाबाद पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ''उत्तर प्रदेश पुलिस का संवेदनशील एवं मानवीय चेहरा. फिरोजाबाद- थाना उत्तर के कैला देवी पुलिस चौकी इंचार्ज उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा 11000 KV बिजली की लाइन से करंट लगने के बाद नीचे गिरे एक बंदर की जान बचाने हेतु फस्ट एड दिया गया. करीब 30 मिनट के प्रयास के बाद बंदर स्वस्थ हो गया है.''
। उत्तर प्रदेश पुलिस का संवेदनशील एवं मानवीय चेहरा।
फिरोजाबादः-थाना उत्तर के कैला देवी पुलिस चौकी इंचार्ज उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा 11000 KV बिजली की लाइन के करंट लगने से गिरे एक बंदर की जान बचाने हेतु फस्ट एड दिया गया। करीब 30 मिनट के प्रयास के फलस्वरुप बंदर स्वस्थ हो गया है। pic.twitter.com/VLpV5tAf8F— Firozabad Police (@firozabadpolice) December 22, 2020
Source : News Nation Bureau