New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/23/dancer-18.jpg)
सोशल मीडिया पर हिट हुआ डांसर( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर हिट हुआ डांसर( Photo Credit : सोशल मीडिया)
लद्दाख में चीनी सेना से तनातनी के बाद भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन दुनियाभर में ऐसे कई देश हैं जहां आज भी टिकटॉक की धूम है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक डांसर की वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आप दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाई 62 साल की महिला किसान, जीप चलाकर पंजाब से पहुंची दिल्ली
टिकटॉक पर बनाए गए इस वीडियो में डांस करने वाला शख्स लड़का है या लड़की, इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं मालूम चल रहा है. वीडियो में दिख रहा डांसर शारीरिक बनावट से तो लड़का लग रहा है लेकिन उसका पहनावा लड़कियों जैसा दिख रहा है. खैर, डांसर ने जैसा डांस किया है, वो अच्छे से अच्छे स्टेज पर भी आग लगा सकता है.
ये भी पढ़ें- Video: सिर्फ कोरोना ही नहीं, इन हादसों की वजह से भी मनहूस रहा साल 2020
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @XtinaLuvr नाम के एक यूजर ने टिकटॉक यूजर और डांसर Jaden Barba की वीडियो शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि टिकटॉक पर इस वीडियो को करीब 20 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
not the express tiktok challenge going viral, this video has close to 2M views pic.twitter.com/qY1rKgTMjo
— XTINA LUVR (@XtinaLuvr) December 21, 2020
Source : News Nation Bureau