Advertisment

Video: भगवान जाने लड़का है या लड़की, लेकिन डांस ऐसा किया कि स्टेज फट जाएं

ट्विटर पर Jaden Barba की वीडियो शेयर करने वाले ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि टिकटॉक पर इस वीडियो को करीब 20 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
dancer

सोशल मीडिया पर हिट हुआ डांसर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

लद्दाख में चीनी सेना से तनातनी के बाद भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन दुनियाभर में ऐसे कई देश हैं जहां आज भी टिकटॉक की धूम है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक डांसर की वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आप दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाई 62 साल की महिला किसान, जीप चलाकर पंजाब से पहुंची दिल्ली

टिकटॉक पर बनाए गए इस वीडियो में डांस करने वाला शख्स लड़का है या लड़की, इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं मालूम चल रहा है. वीडियो में दिख रहा डांसर शारीरिक बनावट से तो लड़का लग रहा है लेकिन उसका पहनावा लड़कियों जैसा दिख रहा है. खैर, डांसर ने जैसा डांस किया है, वो अच्छे से अच्छे स्टेज पर भी आग लगा सकता है.

ये भी पढ़ें- Video: सिर्फ कोरोना ही नहीं, इन हादसों की वजह से भी मनहूस रहा साल 2020

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @XtinaLuvr नाम के एक यूजर ने टिकटॉक यूजर और डांसर Jaden Barba की वीडियो शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि टिकटॉक पर इस वीडियो को करीब 20 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

dance Viral Video Dance Video Jaden Barba TikTok dancer
Advertisment
Advertisment
Advertisment