New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/23/manjeet-kaur-92.jpg)
जीप चला रहीं मंजीत कौर( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जीप चला रहीं मंजीत कौर( Photo Credit : सोशल मीडिया)
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आक्रोश कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पंजाब और हरियाणा के बाद अब और भी कई राज्यों के किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर महिला किसानों की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें- Video: सिर्फ कोरोना ही नहीं, इन हादसों की वजह से भी मनहूस रहा साल 2020
वायरल तस्वीर में आप देखेंगे की कुछ महिलाएं ओपन जीप में सवार होकर दिल्ली के सिंघू बॉर्डर की ओर बढ़ रही हैं. किसान एकता मोर्चा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की है, जिसमें कुल 6 महिला किसान दिख रही हैं. किसान एकता मोर्चा ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि जीप चला रहीं महिला का नाम मंजीत कौर है जिनकी उम्र 62 साल है.
ये भी पढ़ें- 95 साल की 'लचीली दादी' ने इंटरनेट पर उड़ाया धुंआ, वीडियो देख उल्टी हो जाएंगी आंखें
ये सभी महिला किसान पंजाब के पटियाला से जीप चलाते हुए किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पहुंच रही हैं. जीप चलाकर पटियाला से दिल्ली पहुंची 62 साल की मंजीत कौर की तस्वीर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
62 Year old Manjeet Kaur, drove from Patiala to #SinghuBorder to join protest.#FarmersProtest #KisanAandolan pic.twitter.com/jORrkE3O5Y
— Kisan Ekta Morcha (@KisanEktaMarch) December 21, 2020
Source : News Nation Bureau