सोशल मीडिया पर छाई 62 साल की महिला किसान, जीप चलाकर पंजाब से पहुंची दिल्ली

जीप चला रहीं महिला का नाम मंजीत कौर है जिनकी उम्र 62 साल है और वे कुछ अन्य महिला किसानों के साथ दिल्ली आ रही हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
manjeet kaur

जीप चला रहीं मंजीत कौर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आक्रोश कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पंजाब और हरियाणा के बाद अब और भी कई राज्यों के किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर महिला किसानों की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Video: सिर्फ कोरोना ही नहीं, इन हादसों की वजह से भी मनहूस रहा साल 2020

वायरल तस्वीर में आप देखेंगे की कुछ महिलाएं ओपन जीप में सवार होकर दिल्ली के सिंघू बॉर्डर की ओर बढ़ रही हैं. किसान एकता मोर्चा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की है, जिसमें कुल 6 महिला किसान दिख रही हैं. किसान एकता मोर्चा ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि जीप चला रहीं महिला का नाम मंजीत कौर है जिनकी उम्र 62 साल है.

ये भी पढ़ें- 95 साल की 'लचीली दादी' ने इंटरनेट पर उड़ाया धुंआ, वीडियो देख उल्टी हो जाएंगी आंखें

ये सभी महिला किसान पंजाब के पटियाला से जीप चलाते हुए किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पहुंच रही हैं. जीप चलाकर पटियाला से दिल्ली पहुंची 62 साल की मंजीत कौर की तस्वीर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Source : News Nation Bureau

Sindhu Border singhu-border farmers-protest Kisan Ekta Morcha Manjeet Kaur
      
Advertisment