/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/19/theif-84.jpg)
‘तरबूज’ पहनकर चोरी करने पहुंचे दो चोर( Photo Credit : सोशल मीडिया)
पूरी दुनिया से अजीबो गरीब खबर सामने आती रहती है. जो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. अमेरिका के वर्जीनिया से पुलिस ने दो अनोखे चोर को पकड़ा है. ये चोर मास्क नहीं बल्कि तरबूज पहनकर चोरी करने पहुंचे थे. पुलिस ने बताया कि 6 मई की रात 9.35बजे दो आदमी काले रंक के टोयोटा कार से दुकान के पास पहुंचे.
यहां वो एक दुकान के अंदर दाखिल हुए. दोनों का चेहरा तरबूज से बने मास्क से ढका था. सिर्फ आंख का एरिया उन्होंने काट रखा था. दोनों चोर सीसीटीवी में कैद हो गए. इसके बाद पुलिस ने अपने फेसबुक पर लिखा कि अगर कोई इसे जानते हैं तो कृप्या सूचित करें.
इसे भी पढ़ें:Lockdown के बाद खुला बार्बर सैलून, कुछ ही घंटों में लखपति बन गई ऑनर, पढ़ें पूरी खबर
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने इन दोनों में से एक चोर को पकड़ लिया है. इसके साथ ही फेसबुक से इसे हटा भी दिया गया है. लेकिन तस्वीर तेजी से वायरल हो चुका है. पुलिस ने अपने अधिकारिक फेसबुक पर इसे शेयर किया है जहां चोरों के फोटोज को खुल लाइक्स और कमेंट मिल रहा है.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया के लोग मास्क लगाकर चल रहे हैं. ऐसे में चोर ना सिर्फ कोरोना से बचने के लिए बल्कि अपनी पहचान छुपाने के लिए यह अनोखा रास्ता इजाद किया.
Source : News Nation Bureau