लॉकडाउन के बीच कोविड अवस्थी, कोरोना पाल सिंह और वुहान भदौरिया पहुंचे स्कूल, सोशल मीडिया पर हिट हुआ ये वीडियो

वायरल वीडियो में टीचर की एक्टिंग कर रही महिला कोविड अवस्थी, कोरोना पाल सिंह और वुहान भदौरिया जैसे नामों को पुकार रही हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
covid awasthi

वीडियो में दिख रही महिला( Photo Credit : सोशल मीडिया)

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है. देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 3163 हो गई है, जबकि अभी तक 39174 लोग कोरोनावायरस को मात देकर घर पहुंच चुके हैं. इसी बीच सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. हालांकि, लॉकडाउन के इस चौथे चरण में कई तरह की छूट भी दे दी गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- गाय के साथ बलात्कार करने के आरोप में समर खान के खिलाफ FIR दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो सामने आ रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला टीचर की एक्टिंग कर रही है. महिला क्लास में बच्चों की एटेंडेंस लगा रही है. इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि महिला जिन बच्चों के नाम पुकार रही है, वह कोई साधारण नाम नहीं बल्कि कोरोना वायरस से जुड़े हुए नाम हैं. जी हां, इस महिला द्वारा बुलाए जा रहे नाम सुनने के बाद आप भी हंस-हंस कर बेहाल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी लड़की, सीटी स्कैन में दिखी ऐसी चीज... सन्न रह गए डॉक्टर

वायरल वीडियो में टीचर की एक्टिंग कर रही महिला Quarantina Joshi, Lockdown Singh Rathore, Covid Awasthi, Corona Pal Singh, Social Distan Singh, Mask Mahto, Gloves Gaikwad, Wuhan Bhadoria, Aatmnirbhar Kelawala जैसे नाम पुकार रही है. इस दौरान वीडियो में एक बच्चे की आवाज सुनी जा सकती है, जो सभी नामों को पुकारने पर प्रेसेंट मिस कह रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 Offbeat News Viral Video Video Viral corona-virus coronavirus Weird News
      
Advertisment