IND vs ENG: लॉड्स में केएल राहुल के पास कीर्तिमान बनाने का मौका, सिर्फ इतने रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर को छोड़ देंगे पीछे
Patanjali: दुनिया के सबसे बड़े आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सेंटर का हुआ उद्घाटन, अब घर बैठे मिलेगा इलाज
INS कवरत्ती से स्वदेशी ERASR रॉकेट का सफल परीक्षण: भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी क्षमता को मिली नई ताकत
दिल्ली : सिरसा का केजरीवाल पर निशाना, कहा- 'देश तोड़ने वालों से लेते हैं पैसा'
नोएडा में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, 18 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त
हज यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू : कौसर जहां
मधुर भंडारकर की फिल्म ‘द वाइव्स’ की शूटिंग शुरू
थायराइड के मरीज इन चीजों से बनाएं दूरी, वरना हो जाएगी दिक्कत
गंगा नदी में हुक्का पार्टी का वीडियो वायरल, रोकने पर युवक बोले- 'गुजर्र हूं'

अच्छी-अच्छी लड़कियों को टक्कर दे रही हैं ये पीली साड़ी वाली मैडम, पोलिंग बूथ पर लोग हुए दीवाने

उस महिला को लोग महिला 'पीली साड़ी वाली' महिला बुलाने लगे थे. इनका नाम रीना द्विवेदी है. एक बार फिर से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

उस महिला को लोग महिला 'पीली साड़ी वाली' महिला बुलाने लगे थे. इनका नाम रीना द्विवेदी है. एक बार फिर से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
evm

पीली साड़ी वाली मैडम( Photo Credit : news nation)

आज से 5 साल पहले एक पीली साड़ी वाली महिला मशहूर हुई थी. अगर आपको याद नहीं है तो चलिए हम आपको याद दिलाते हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक महिला पोलिंग अफसर की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. उस महिला को लोग महिला 'पीली साड़ी वाली' महिला बुलाने लगे थे. इनका नाम रीना द्विवेदी( Reena Dwivedi) है. एक बार फिर से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनका जादू एक बारे फिर सोशल मीडिया पर चल गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बुर्कानशीं लड़की को बैंक कर्मी ने पैसा देने से यह कह कर किया इनकार, मचा बवाल

ये 2022 के विधानसभा चुनाव में चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. ऐसे में इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुई है. लेकिन इस बार कुछ अलग है. इनका लुक पूरी तरीके से बदला हुआ है. 

बता दें कि इस बार रीना द्विवेदी ने ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर पहनी है. इस बार रीना के साथ लोग सेल्फी लेने लगे. आमलोगों के अलावा पुलिसकर्मी भी सेल्फी लेते हुए पकड़े पाए गए हैं. रीना द्विवेदी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, उन्हें लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद भी कर रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये आज के युवाओं को फैशन टिप्स भी दे रही हैं.

एक तरह से देखा जाए तो ये एक फैशन आइकॉन भी बन गई हैं. सोशल मीडिया पर चाहे फेसबुक हो या इंस्टाग्राम हर जगह इनका जादू छाया हुआ है. 

यह भी पढ़ें- स्कूटी के लिए ऐसा जुनून, बोरे में सिक्के भरकर पहुंचा शख्स शॉरूम देखें वायरल विडियो

Source : News Nation Bureau

Viral Video election-2022 Instagram Post Facebook Viral post reena dwivedi reena dwivedi viral video election viral video latest viral videos
      
Advertisment