logo-image

अच्छी-अच्छी लड़कियों को टक्कर दे रही हैं ये पीली साड़ी वाली मैडम, पोलिंग बूथ पर लोग हुए दीवाने

उस महिला को लोग महिला 'पीली साड़ी वाली' महिला बुलाने लगे थे. इनका नाम रीना द्विवेदी है. एक बार फिर से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Updated on: 23 Feb 2022, 11:54 AM

New Delhi:

आज से 5 साल पहले एक पीली साड़ी वाली महिला मशहूर हुई थी. अगर आपको याद नहीं है तो चलिए हम आपको याद दिलाते हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक महिला पोलिंग अफसर की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. उस महिला को लोग महिला 'पीली साड़ी वाली' महिला बुलाने लगे थे. इनका नाम रीना द्विवेदी( Reena Dwivedi) है. एक बार फिर से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनका जादू एक बारे फिर सोशल मीडिया पर चल गया है.

यह भी पढ़ें- बुर्कानशीं लड़की को बैंक कर्मी ने पैसा देने से यह कह कर किया इनकार, मचा बवाल

ये 2022 के विधानसभा चुनाव में चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. ऐसे में इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुई है. लेकिन इस बार कुछ अलग है. इनका लुक पूरी तरीके से बदला हुआ है. 

बता दें कि इस बार रीना द्विवेदी ने ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर पहनी है. इस बार रीना के साथ लोग सेल्फी लेने लगे. आमलोगों के अलावा पुलिसकर्मी भी सेल्फी लेते हुए पकड़े पाए गए हैं. रीना द्विवेदी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, उन्हें लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद भी कर रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये आज के युवाओं को फैशन टिप्स भी दे रही हैं.

एक तरह से देखा जाए तो ये एक फैशन आइकॉन भी बन गई हैं. सोशल मीडिया पर चाहे फेसबुक हो या इंस्टाग्राम हर जगह इनका जादू छाया हुआ है. 

यह भी पढ़ें- स्कूटी के लिए ऐसा जुनून, बोरे में सिक्के भरकर पहुंचा शख्स शॉरूम देखें वायरल विडियो