स्कूटी के लिए ऐसा जुनून, बोरे में सिक्के भरकर पहुंचा शख्स शॉरूम देखें वायरल विडियो

स्कूटी खरीदने आया यह व्यक्ति पेशे से एक दुकानदार है. वह काम के लिए काफी समय से स्कूटी खरीदना चाहता था. इसके लिए उसने सेविंग करना शुरू कर दिया.

स्कूटी खरीदने आया यह व्यक्ति पेशे से एक दुकानदार है. वह काम के लिए काफी समय से स्कूटी खरीदना चाहता था. इसके लिए उसने सेविंग करना शुरू कर दिया.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Social Media Viral

Social Media Viral( Photo Credit : Twitter Handle)

बोरे में सिक्के भरकर स्कूटी शॉरूम पहुंचे एक शख्स की विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह विडियो असम में रहने वाले एक व्यक्ति का है. इस व्यक्ति ने स्कूटी खरीदने के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे सब हैरान है. स्कूटी खरीदने के सपने या कहें कि इस व्यक्ति के जुनून ने सब को चौंका दिया जब वह स्कूटी खरीदने के लिए पैसे बोरे में भरकर शॉरूम पहुंचा. यही नहीं इस व्यक्ति ने स्कूटी खरीदने के लिए 1 रुपये, 2 रुपये और 10 रुपये के सिक्कों को सेल्समैन के सामने पेश कर दिया.
देखें यह वायरल वीडियो

Advertisment

इस व्यक्ति का यह विडियो एक यूट्यूबर हिरक जे दास ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यूट्यूबर हिरक जे दास ने इस पूरी की किस्सा अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया है. इसके मुताबिक स्कूटी खरीदने आया यह व्यक्ति पेशे से एक दुकानदार है. वह काम के लिए काफी समय से स्कूटी खरीदना चाहता था. इसके लिए उसने सेविंग करना शुरू कर दिया. सेविंग्स में उसने 1, 2 और 10 रुपये के सिक्कों को जोड़ना शुरू कर दिया. कई महीनों पैसे जोड़कर उसने स्कूटी खरीदने के लिए रकम जुटा ली. 

यह भी पढ़ेंः 38 साल में रचाई 14 शादियां, गिरफ्तारी के बाद और आईं सामने

HIGHLIGHTS

  • महीनों सेविंग्स कर जुटाई स्कूटी खरीदने के लिए रकम
  • सेविंग्स में 1 रुपये, 2 रुपये और 10 रुपये के सिक्के जोड़े 

 

 

Viral Video Social Media Viral Video
      
Advertisment