New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/13/tanishq-ad-80.jpg)
विवादित तनिष्क एड( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विवादित तनिष्क एड( Photo Credit : सोशल मीडिया)
विवादित कमर्शियल एड के लिए भारी विरोध का सामना कर रहे तनिष्क ज्वैलर्स सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है. जहां एक ओर तनिष्क का भारी विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर तनिष्क का समर्थन करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. पूर्व सांसद और संपादक शाहिद सिद्दीकी ने तनिष्क ज्वैलर्स के प्रचार का समर्थन करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है.
ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे अनोखा ऑटो! जिसमें रहती हैं मछलियां, खूबसूरत पंछी और ढेर सारे पौधे
शाहिद सिद्धिकी ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरे घर में 4 गैर-मुस्लिम बहुएं हैं. एक बहू पंजाबी है, एक केपी है और दो बंगाली हैं. मेरे दो दामाद भी गैर-मुस्लिम हैं, एक बंगाली है और एक सिंधी है. मेरे घर-परिवार में मौजूद सभी लोग सभी त्योहारों से प्यार करते हैं और उन्हें पूरे उत्साह के साथ मनाते भी हैं. मेरा परिवार समृद्ध है और मेरे बच्चे नकली देशभक्त के विपरीत सही मायने में भारतीय हैं. तनिष्क ज्वैलरी को मेरा सम्मान और नमन.''
ये भी पढ़ें- Video: मगरमच्छ के साथ नहा रहा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा.. दहल जाएगा दिल
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध के बाद तनिष्क ज्वैलरी ने विवादित कमर्शियल एड को हटा दिया है. इसके बावजूद लोग तनिष्क से माफी की मांग कर रहे हैं.
I have 4 non Muslim bahus in my family, A Punjabi,a KP, two Bengali & 2 damads one Sindhi, one Bengali, they all love &’celebrate all their festivals & culture. My family is enriched & children truly Indian unlike fake Deshbhakt. @TanishqJewelry Respect & Naman
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) October 13, 2020
Source : News Nation Bureau