Dance Show Video: स्टेज डांसर ने मनचले को सिखाया सबक, चक्कर खाकर गिरने लगा

Social Media Viral Video

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Social Media Viral Video

Social Media Viral Video( Photo Credit : Social Media)

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के शौकीन हैं तो नया वीडियो देख आप भी पेट पकड़ कर गुदगुदाने वाले हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर स्टेड डांसर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टेज डांसर एक मनचले को ऐसा सबक सिखाती है कि आखिर में लड़का चक्कर खाकर गिरने लगता है और उसे संभालने के लिए 2-3 लोगों को आना पड़ता है.

Advertisment

आप भी देखिए ये वायरल वीडियो

ये भी देखिए: Plz छोड़ दो... छोड़ दो मुझे... क्यों चिल्लाती रही युवती, देखें ये खौफनाक Video

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हाल ही में शेयर किया गया है. वीडियो किसी प्रोग्राम का लग रहा है. जहां महिला कलाकारों को स्टेज शो के लिए बुलाया गया. यहां महिला डांसर अपना अनोखा टैलेंट दिखा ही रही होती हैं कि एक मनचला युवक बीच में कूद कर आ जाता है. वह महिलाओं के साथ नाचने का प्रयास करने लग जाता है. इतने में महिला का दिमाग घूम जाता है और वह युवक को ही हवा में घूमा देती है.

ये भी देखिए: Snake Video: सांप का ये वीडियो कर रहा होश फाख्ता, अंडे को खाने के लिए खोला बड़ा जबड़ा

स्टेज डांसर ने मनचले को दिन में दिखा दिए तारे

मनचले युवक को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उसके साथ ऐसा कुछ हो सकता है. महिला ने तेजी दिखाते हुए उसे उठा लिया और हवा में पंखे की तरह घूमाने लगी. गाना बज ही रहा होता है वहीं महिला युवक को और तेज गति से घूमाने लगती है. कुछ सेकंड तक इतनी तेज रफ्तार में घूमने के बाद युवक को दिन में तारे नजर आने लगते हैं और वह जमीन पर टिक नहीं पाता.

Source : News Nation Bureau

Stage Dancer Dance Show Video Trending Video Viral Video Social Media Viral Video Stage Dance Video
      
Advertisment