Plz छोड़ दो... छोड़ दो मुझे... क्यों चिल्लाती रही युवती, देखें ये खौफनाक Video

Indore Social Media Viral video : देश के सबसे स्वच्छ शहर में मनचलों की ये गंदी हरकतें देखकर आप भी खौफ में आ जाएंगे. शहर भले ही स्वच्छ है, लेकिन लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये खौफनाक वीडियो इस बात का गवाही दे रहा है.

Indore Social Media Viral video : देश के सबसे स्वच्छ शहर में मनचलों की ये गंदी हरकतें देखकर आप भी खौफ में आ जाएंगे. शहर भले ही स्वच्छ है, लेकिन लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये खौफनाक वीडियो इस बात का गवाही दे रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Viral video

Indore Social Media Viral video( Photo Credit : File Photo)

Indore Social Media Viral video : देश के सबसे स्वच्छ शहर में मनचलों की ये गंदी हरकतें देखकर आप भी खौफ में आ जाएंगे. शहर भले ही स्वच्छ है, लेकिन लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये खौफनाक वीडियो इस बात का गवाही दे रहा है. हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं तो वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर से सामने आया है. आप इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगा लेंगे कि आपकी बेटियां कितनी सुरक्षित हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं कि इस खौफनाक वीडियो के बारे में...  

Advertisment

यह भी पढ़ें : Weather Update: चमकेगी ठंड, IMD ने इन राज्यों में जारी किया बारिश-बर्फबारी का Alert, जानें आपके यहां का हाल

इंदौर की पॉश कॉलोनी में एक युवती को कार में जबरन बंधन बनाने का प्रयास किया गया. एक लग्जरी कार में बैठे रईसजादे ने सरेआम एक युवती को कार में खींच लिया. इसके बाद युवकी ने खुद को बचाने के लिए चिल्लाने लगी. रईसजादा कार में युवती को खींचता रहा और युवती उसके जंगुल से खुद को छुड़ाने की कोशिश करती रही. अंत में युवती खुद से बचाने में सफल रही. 

यह भी पढ़ें : Elon Musk से हिंदी में मजे ले रहा था ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर, अकाउंट हुआ सस्पेंड

इस दौरान राहगीरों ने बाइक से घटनास्थल के पास से गुजरते वक्त इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया. इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि किस तरह युवती अपने आप को बचाने के लिए आरोपी से गिड़गिड़ाती रही? युवती जोर-जोर से चिल्ला रही थी कि Plz छोड़ दो... Plz छोड़ दो... Plz छोड़ दो... छोड़ दो मुझे, छोड़ो छोड़ दो... छोड़ो...

Source : News Nation Bureau

Indore Viral video Shivraj sing Chauhan Indore Social Media Viral video Indore madhya-pradesh Social Media Video
Advertisment