Twitter Account Suspended: ट्विटर के मालिक एलन मस्क इस समय पूरी दुनिया में सबसे चर्चित व्यक्ति हैं. टेस्ला के मालिक की हैसियत से पहचाने जाने वाले एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी भी हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से उनके ही नाम वाले एक अकाउंट से धड़ाधड़ हिंदी में ट्वीट्स होने लगे. जिसमें कभी 'लगावेलू जब लिपिस्टिक' जैसा पॉपुलर गाना होता था, तो कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग से भी 8 डॉलर वसूले जाने की बात. पूरी दुनिया हैरान, कि भाई एलन मस्क हिंदी में क्यों कर लिखने लगे?
हिंदी भाषा के ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर ने लिये मजे
हुआ यूं कि एक ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर ने अपने ट्विटर अकाउंट की जानकारी एलन मस्क (Elon Musk) की जानकारियों के साथ अपडेट कर दिया. यहां तक कि डीपी यानी डिस्प्ले पिक्चर भी और इसके बाद वो हिंदी में ट्वीट कर के मजे लेने लगे. दरअसल, इस ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर का इयान वुलफोर्ड (Ian Woolford) है और वो हिंदी के प्रोफेसर हैं. ऑस्ट्रेलिया में ही पढ़ाते हैं. लेकिन हिंदुस्तान उनका पहला प्यार है. वो हिंदुस्तानी साहित्य से लेकर सिनेमा, समाज, राजनीति तक पर अपनी बात रखते हैं. ऐसे में जब एलन मस्क ने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से 8-8 डॉलर वसूलने की बात कही, तो इयान वुलफोर्ड ने उनसे मजे लेने शुरू कर दिये.
अकाउंट हुआ सस्पेंड
इयान वुलफोर्ड @iawoolford नाम से ट्विटर हैंडल चलाते हैं. जिसे एलन मस्क की आईडेंटिटी को गलत तरीके से इस्तेमाल करने के आरोपों में सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने अपना ट्विटर हैंडल छोड़कर अपने अकाउंट पर सारी जानकारी मस्क की डाल दी थी और तरह तरह के चुटीले ट्वीट हिंदी में कर रहे थे. भारत में लोग एक वेरिफाइड ट्विटर हैंडल, वो भी मस्क के नाम से, उसपर हिंदी में ट्वीट्स दिखे तो पागल हो गए. तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर वुलफोर्ड साहब छा गए. लेकिन ट्विटर ने फिर उन्हें धरातल पर लाते हुए उनका हैंडल सस्पेंड कर दिया. हालांकि इयान वुलफोर्ड की कोशिश थी कि वो एलन मस्क को उनके कारनामों के लिए सबक सिखाएं और पेड ट्विटर हैंडल के दुष्प्रभावों के बारे में अगवत कराया जाए. क्योंकि ऐसे ही अगर पैसे देकर ब्लू-टिक हासिल होने लगे और अफवाह तंत्र बेकाबू हो जाए तो ये बड़ा खतरा भी साबित हो सकता है.
देखिए कुछ ट्वीट्स
/newsnation/media/post_attachments/a28f5e45cdc09824035a613f2934abffbb0807353bce8956219aadcf401ddafd.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/4b43cf0817d87ac9e325c48aa92a45a109797ee5b339c6f57eadbc92b4f6efbc.jpg)
इयान वुडफोर्ड अक्सर दिल्ली आते रहे हैं. वो बिहार भी जा चुके हैं. हिंदुस्तानियों में काफी लोकप्रिय हैं. उनकी बेहतरीन हिंदी की खूब तारीफ होती है. वो फेसबुक पर भी सक्रिय हैं.
HIGHLIGHTS
- एलन मस्क के नाम से हिंदी में होने लगे ट्वीट्स
- ऑस्ट्रेलिया में हिंदी के प्रोफेसर कर रहे थे खिंचाई
- ट्विटर ने इयान वुडफोर्ड का अकाउंट किया सस्पेंड
Source : News Nation Bureau