New Update
Bill Gates Made Roti ( Photo Credit : File)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bill Gates Made Roti ( Photo Credit : File)
दुनिया की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स भारत की संस्कृति और रहन सहन के दीवाने हैं. लेकिन अब बिल गेट्स का देसी खान-पान के प्रति लगाव भी सामने आया है. दरअसल विदेशों में खाने में रोटी का चलन नहीं. लेकिन भारत दौरे पर बिल गेट्स ने रोटी को काफी करीब से ना सिर्फ देखा बल्कि उन्हें ये इतनी पसंद आई कि अब उन्होंने इसे बनाने की ठान ली. बिल गेट्स का ऐसा ही एक रोटी बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो माइक्रोसॉफ्ट के मालिक रोटी बनाता देख आप भी अपनी मुस्कुराहट रोक नहीं पाएंगे.
टेक कंपनी के चीफ बिल गेट्स जब किचन में घुसे तो उन्होंने यहां भी अपनी स्किल्स से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. गेट्स ने रोटी बनाने की ठानी और इसके लिए खुद आटे को गूंथा. बता दें कि रोटी बनाना कई भारतीयों के लिए भी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में भला बिल गेट्स के लिए भी ये चुनौती बहुत बड़ी थी.
यह भी पढ़ें - 3 फीट के युवक की गुहार- कोतवाल साहब, मेरा हाइट कम है, मेरी शादी करवा दो...
बहरहाल बिल गेट्स ने रोटी बनाने के लिए आटे गूंथा और खुद इसे बेलने भी लगे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और एक रोटी बनकर तैयार भी हो गई. बिल गेट्स के रोटी मेकिंग का एक वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
.@BillGates and I had a blast making Indian Roti together. I just got back from Bihar, India where I met wheat farmers whose yields have been increased thanks to new early sowing technologies and women from "Didi Ki Rasoi" canteens who shared their expertise in making Roti. pic.twitter.com/CAb86CgjR3
— Eitan Bernath (@EitanBernath) February 2, 2023
गेट्स का ये वीडियो इतन बेर्नाथ ने साझा किया है. दरअसल इतन बिहार के मशहूर शेफ हैं. अपने ट्वीट में इतन ने बताया कि, जब बिल भारत के बिहार राज्य में घूमने आए थे तो उन्होंने वहीं पर रोटी बनाना सीखी थी. इतना ही बिल गेट्स ने उस दौरान बिहार की दीदी की रसोई की तारीफ भी की थी.
यह भी पढ़ें - Viral: लड़की ने किया पानी के अंदर क्रिपी डांस, लोग हुए हैरान, वीडियो हुआ वायरल
रोटी को सही शेप नहीं दे पाए टेक किंग
वायरल हो रहे वीडियो के देखें तो इसमें इतन बिल गेट्स को बताते हैं कि आज हम दोनों मिलकर रोटी बनाएंगे. इसके लिए बिल खुद आटा गूंथते हैं, फिर बेलन से रोटी को बेलते हैं और सेकने के बाद इसे घी लगाकर कहते हैं वेरी गुड. हालांकि इस दौरान वे रोटी को सही शेप यानी गोल नहीं बना पाते हैं.
बता दें कि, बिल गेट्स के इस वीडियो के एक दिन पहले शेयर किया गया है, लेकिन तब से अब तक इस वीडियो को 1.3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है.
HIGHLIGHTS