Advertisment

भारी भरकम टायर को ट्रक पर चढ़ाने के लिए शख्स ने अपना ये जुगाड़, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

Viral Video: हमारे देश में लोग जुगाड़ के सहारे बड़े से बड़े और मुश्किल काम को आसानी से पूरा कर देते हैं. ऐसे ही एक वीडियो आज हमें एक्स पर देखने को मिला. जिसमें एक शख्स ने भारी भरकम टायर को एक शानदार ट्रिक की मदद से ट्रक के ऊपर लोड कर दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Viral video

ट्रक पर टायर लोड करने का अनोखा जुगाड़( Photo Credit : X)

Advertisment

Viral Video: इंसान बड़े से बड़े काम को अपनी सूझबूझ और जुगाड़ की मदद से आसान बना लेता है और उसमें सफलता पा लेता है. हमारे देश में किसी भी काम को ट्रिक या जुड़ाग की मदद से करना आम बात है. इन जुगाड़ की मदद से हम बड़े-बड़े काम को आसानी से कर लेते हैं. सोशल मीडिया में ऐसी तमाम ट्रिक और जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज हमें एक्स पर देखने को मिला. जिसमें एक शख्स को भारी भरकम टायर को ट्रक के ऊपर लोड करने देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: मेट्रो नहीं... होटल! Delhi Metro से वायरल हुई एक और अश्लील वीडियो...

हैरानी की बात ये है कि टायर को वह शख्स अकेला ही लोड कर रहा है. जिसके लिए वह एक ऐसी जुगाड़ का इस्तेमाल करता है जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सोचा होगा. इस वीडियो को एक्स अकाउंट @grayeb_latayef से शेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.

टायर को उछाल-उछालकर ट्रक पर किया लोड

इस वीडियो में दैखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रक के एक भारी भरकम टायर को ट्रक के ऊपर लोड करने की कोशिश कर रहा है. टायर का वजन अधिक होने की वजह से वह अकेला उसे उठा नहीं पाता तो वह एक ऐसी ट्रिक का सहारा लेता है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएगा. ये शख्स टायर को खड़ा कर उसे पकड़कर फुटबॉल की तरह उछालने लगता है.

वह टायर को तब तक उछालता रहता है जबतक कि टायर ट्रक के लेवर तक नहीं उछलने लगता, जैसे ही टायर ट्रक के बराबर उछलता है वैसे ही वह धक्का देकर टायर को ट्रक के ऊपर चढ़ा देता है. इस वीडियो को देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. क्योंकि शख्स ने एक ऐसे जुगाड़ से टायर को ट्रक के ऊपर अकेले ही चढ़ा दिया जिसके बारे में हर कोई सोच भी नहीं सकता.

ये भी पढ़ें: 16 कंपनियों में एक साथ नौकरी! बिना ऑफिस गए यूं कमाए करोड़ों...

Source : News Nation Bureau

Viral Video shocking video trick scary video trick video Weird News
Advertisment
Advertisment
Advertisment