Advertisment

मेट्रो नहीं... होटल! Delhi Metro से वायरल हुई एक और अश्लील वीडियो...

पहले बाल छूए.. फिर गालों पर चुटकी काटी.. तभी बीच में बोल पड़ी बुजुर्ग महिला. ये क्या कर रही हो? तेज तर्रार लड़की ने देखिए क्या जवाब दिया...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
metro-viral-video

metro-viral-video( Photo Credit : news nation)

Advertisment

मेट्रो को होटल बना रखा है! Delhi Metro से वायरल हो रही एक और वीडियो पर इस तरह के कई कमेंट आ रहे हैं. दरअसल एक बार फिर दिल्ली की जान दिल्ली मेट्रो खबरों में है. मामला है एक और वायरल वीडियो का. हुआ दरअसल कुछ यूं कि एक कपल मेट्रो में मौजूद भारी भीड़ के बीच, सफर कर रहा था. इसी बीच एक महिला यात्री भी मेट्रो में सवार थी. मंजर कुछ ऐसा था कि वो कपल एक दूसरे के कुछ ज्यादा ही करीब था, इतना की दोनों बार-बार एक दूसरे को छू रहे थे. महिला भीड़े के बीच ये देख असहज हो गई, फिर...

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब दिल्ली मेट्रो में ऐसी कुछ हरकत नजर आई हो. इससे पहले भी समय-समय पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी रिल्स बनाने के, तो कभी गुनगुनाने के, मगर अक्सर अश्लीलता के. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसे पास खड़ी महिला देख न पाई और बीच सफर विवाद हो गया.

दरअसल दिल्ली मेट्रो एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की ओर बढ़ रही थी. अंदर मौजूद भारी भीड़ के बीच एक कपल अपने अनूठे रोमांस में लगा हुआ था. कभी लड़की लड़के के बाल छूती, तो कभी उसके गालों पर चुटकी काटती. काफी देर तक यही चल रहा था. तभी पास में मौजूद एक बुजुर्ग महिला को ये रास न आया और वो बोल पड़ी...

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viralbhaiya (@viral_.bhaiya)

यूं शुरू हुआ विवाद...

तुम ये क्या कर रही हो? कभी लड़के के बाल छू रही है, तो कभी गाल छू रही हो... यहां लोग भी ऐसे हैं, जो कुछ नहीं बोल रहे... बुजुर्ग महिला की बात सुन एक बार के लिए दोनों कपल शांत हो गए, मगर फिर शुरू हुआ असली विवाद. उस बुजुर्ग महिला का जवाब देते हुए लड़की बोली- आपको क्या दिक्कत है? जवाब देते हुए बुजुर्ग महिला फिर बोली- बेटा मैं सिर्फ य कह रही हूं कि ये अच्छा नहीं लगता, रोमांस करना है तो बाहर जाकर करो. हालांकि इससे पहले कि मामला और ज्यादा बढ़ता वहां मौजूद तमाम यात्री उन्हें समझाने लगते हैं.

अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद, एक बार फिर दिल्ली मेट्रो की खबरें सुर्खियों में हैं. लोग इसे लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे कपल की मर्जी करार दे रहा है, तो कोई इसे अश्लीलता की नजरों से देख रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Funny News Offbeat News off beat news viral video public display of affection Delhi Metro News trending news Viral Video Delhi Metro Viral Video Delhi Metro Viral trending news
Advertisment
Advertisment
Advertisment