New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/31/army-76.jpg)
बर्फ में कबड्डी खेलते हुए सेना के जवान( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बर्फ में कबड्डी खेलते हुए सेना के जवान( Photo Credit : सोशल मीडिया)
पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा है. जम्मू, कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हड्डी गला देने वाली ठंड पड़ रही है. तापमान में आई गिरावट के बाद लोग केवल जरूरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ये है नए इंडिया की मॉर्डन बैलगाड़ी, आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क को दे डाला चैलेंज
इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के जवानों की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर White Knight Corps (16 Corps, Indian Army) ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें भारतीय सेना के जवान समुद्र तल से 15 हजार फीट ऊपर और 5 फीट जमी हुई बर्फ में कबड्डी का लुत्फ उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जंगली भैंसों के बाद अब रिहायशी इलाकों में घुसा हिरण का झुंड, वीडियो वायरल
White Knight Corps ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, ''समुद्र तल से 15 हजार फीट ऊपर और 5 फीट बर्फ में भी जिंदगी हसीन हो सकती है. इसके लिए भारतीय सेना का एटीट्यूड मायने रखता है.'' बुधवार को शेयर की गई वीडियो को 17 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा 1500 से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं.
life can be fun 15k feet above msl with 5 feet snow#IndianArmy Attitude matters@adgpi@Northerncomd_IA #IndianArmy #kabbadi pic.twitter.com/b4DoGKPJG3
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) December 30, 2020
Source : News Nation Bureau