New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/01/snake-83.jpg)
Eagle killed Snake( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Eagle killed Snake( Photo Credit : Twitter)
सांपों को देखकर भले ही इंसान डर जाते हैं लेकिन बाज एक ऐसा पक्षी है जो सांप को देखते ही उसपर हमला करने से पीछे नहीं हटता और पलक झपकते ही उसे मौत के घाट उतार देता है. ऐसा ही एक वीडियो आज हमें सोशल मीडिया में मिला. जिसमें एक बाज ने सांप पर हमला कर दिया. लेकिन सांप ने भी अपनी जान बचाने के लिए बाज पर हमला कर दिया. दोनों के बीच काफी देर तक जंग चलती रही. इस जंग में किसी मौत मिली और किसने जीत हासिल की ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: होश उड़ा देने वाली तरकत! बॉयफ्रेंड के फोन में नजर आया कुछ ऐसा कि...
जान बचाने को बाज के पंजों में लिपट गया सांप
इस वीडियो को एक्स अकाउंट (पूर्व नाम ट्विटर) @NatG_Arabic से शेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप बाज के चुंगल से निकलने के लिए उसके पंजों में लिपट गया है, लेकिन बाज उसे उसकी हर चाल को नाकाम कर देता है. जैसे ही सांप बाज के पंजों में लिपटता है वैसे ही बाज सांप को फन को पकड़ लेता है और उसे नोंचना शुरू कर देता है. इस बीच बाज कई बार सांप को छोड़ता है लेकिन मौका मिलते ही सांप फिर से बाज पर हमला करता है लेकिन बाज से जीत जाना और उसके चुंगल से निकल जाना सांप के बस की बात नहीं लगता इसीलिए वह काफी देर तक बाज के पंजों में ही पड़ा रहता है.
رغم سمية الافاعي والثعابين إلا انها الأكثر تعرضاً للافتراس بل انها تعد وجبة مفضلة لكثير من الجوارح pic.twitter.com/rz6lbDP71D
— الوثائقية (@NatG_Arabic) September 30, 2023
जब सांप बाज के एक पंजे में लिपट जाता है तो बाज अपने दूसरे पंजे को उठाकर दूसरी ओर करता है लेकिन सांप बाज के पंजे को नहीं छोड़ता उसके बाद बाज सांप के फन पर अपनी चोंच से हमला करते हैं और उसके फन को पकड़कर खींचने लगती है. जिससे सांप तिलमिला जाता है और बाज के पंजों को छोड़ देता है लेकिन बाज उसके खून का प्यासा हो जाता है और लगातार उसे अपनी चोंच से नोंचता रहता है. वीडियो के आखिर तक सांप बाज के चुंगल से नहीं निकल पाता. ऐसा लगता है बाज ने सांप को नोंच-नोंचकर मार डाला होगा.
ये भी पढ़ें: Video: हिरण के ऊपर मौत बनकर कूदा तेंदुआ, एक ही झटके में कर दिया काम तमाम
Source : News Nation Bureau