/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/18/mom-doctor-30.jpg)
डॉक्टर मां ने बेटी को लिखा ये अंतिम संदेश( Photo Credit : Nytimes.com)
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. आए दिन दिल को दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. कोरोना से फ्रंटलाइन पर मुकाबला करने वाले डॉक्टर्स भी इसके संक्रमण में आ जा रहे हैं. अमेरिका से एक ऐसी खबर सामने आई, जो आपको रुलाकर रख देगी. यहां महिला डॉक्टर जो लगातार कोरोना के मरीजों का इलाज कर रही थी वो खुद एक दिन इसकी चपेट में आ गई. दूसरों को जिंदगी देने वाली डॉक्टर खुद मौत से जंग हार गई. लेकिन जाते-जाते उन्होंने अपनी बेटी के लिए एक लास्ट मैसेज लिखा. जिसे पढ़कर किसी का भी दिल रो उठेगा.
लोगों की सांसों की रक्षा करने वाली महिला डॉक्टर का नाम माधवी था. वो पहले भारत में काम करती थी. लेकिन बाद में अमेरिका चली गई. यहां पर वो फिजिशियन असिस्टेंट का काम करती थी. 61 साल की माधवी ब्रुकलिन के वुडहुल मेडिकल सेंटर में इमरजेंसी वार्ड में तैनात थी. यहां कोरोना पेशेंट का ट्रीटमेंट चल रहा था. 18 मार्च को माधवी को भी कोरोना हो गया.
इसे भी पढ़ें:सिर्फ दो चीजों से तैयार हो गई स्वादिष्ट मिठाई, देखें TikTok पर वायरल हो रहा वीडियो
इसके बाद माधवी को लॉन्ग आइलैंड ज्यूश मेडिकल सेंटर भेज दिया गया. यहां पर वो मौत को हराकर जिंदगी की जंग जीतने की 11 दिनों तक कोशिश की. लेकिन 61 साल की महिला डॉक्टर को मौत ने हरा दिया. वो इस दुनिया को अलविदा कह गई. अंतिम वक्त में वो अपने परिवार से मिल भी नहीं पाई. अस्पताल से उनका घर महज 3 किलोमीटर दूर था.
लेकिन कोरोना पेशेंट होने की वजह से उनके परिवार के लोगों से मिलने नहीं दिया गया. उनकी बेटी मिन्नोली ने कुछ दिनों पहले मां को मैसेज किया था. मिन्नोली ने मां को मैसेज में लिखा, 'वो जल्दी से घर वापस आ जाए. वो उनसे बहुत प्यार करती हैं और उनकी जरूरत है उसे. '
बेटी के मैसेज का जवाब माधवी ने दिया. उन्होंने कहा कि वो उससे बहुत प्यार करती हैं और जल्द ही वापस आएंगी.
लेकिन बेटी से किया वादा वो पूरा नहीं कर पाई. मां-बेटी के इस मैसेज का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है. जो भी इसे पढ़ रहा है उसकी आंखों में आंसू आ जा रहे हैं.
मां के गुजर जाने को लेकर मिन्नोली बताती है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी मां छोड़कर चली जाएगी. हर बेटी की तरह मिन्नोली को भी लग रहा है कि उनकी मां अब उनके साथ नहीं है. मिन्नोली कहती हैं, 'मुझे यकीन नहीं हुआ कि अब मां हमारे साथ नहीं. इसलिए मैं मैसेज करती रही, खुद को ये दिलासा देने के लिए कि ये सच नहीं है.'
मिन्नोली बताती हैं कि उनकी मां उन्हें डॉक्टर बनते हुए देखना चाहती थी. वो मेरी शादी होते देखना चाहती थी. लेकिन अब वो नहीं है. मिन्नोली और क्या कुछ कहती हैं देखें इस वीडियो में.
Madhvi Aya, a physician’s assistant who died of COVID-19, told her husband and daughter that she had treated infected patients while wearing only a surgical mask, which offered little protection from the airborne infection https://t.co/XwBRju42m2pic.twitter.com/LXRCSSOFI3
— Reuters (@Reuters) April 16, 2020
पूरी दुनिया भर में कई डॉक्टर्स ऐसे हैं जो कोरोना से लोगों की जिंदगी बचाते-बचाते खुद की जान गंवा दे रहे हैं. ऐसे डॉक्टर्स को शत् शत् नमन, जिनकी वजह से आज हजारों लोगों की जिंदगी बची हुई है.
Source : News Nation Bureau