सिर्फ दो चीजों से तैयार हो गई स्वादिष्ट मिठाई, देखें TikTok पर वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल टिकटॉक पर ये वीडियो

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
recepie

सिर्फ दो चीजों से तैयार हो गई स्वादिष्ट मिठाई( Photo Credit : वीडियो ग्रैब)

कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. लोग पिछले कई दिनों से अपने घरों में बंद है. ऐसे में अब अपना समय बचाने के लिए लोग नई-नई रेसिपी तैयार कर रही हैं. इसी कड़ी में एक टिकटॉक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक रेसिपू का है और खास बात ये है कि यह रेसीपि केवल दो चीजों से बनाई गई है. इसीलिए ये वीडियो इतनी जल्दी वायरल हो गया है.

Advertisment

दरअसल टिकटॉक पर ये वीडियो "red_beard_bro" यूजरनेम के यूजर ने डाला है जिसे अब तक 2.8 मिलियन लोगों ने देख चुके हैं.

@red_beard_bro

##еда##арткухня##идеидлякухни##готовимвместе

CEO of speaking French - c.est.bon.bon

क्या है ये रेसिपी?

वायरल हो रही वीडियो में दरअसल एक मिठाई की डिश है जिसे तैयार करने के लिए ब्रेड औऱ चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो में पहले चॉकलेट को ब्रेड में रखा जाता है, फिर गुजिया की तरह उसे आकार दे कर, कटोरे की मदद से कोनों को काट दिया जाता है. इसके बाद तेल में तब तक फ्राई किया जाता है जब तक ये हल्क भूरे रंग के और कुरकुरे न हो जाएं.

Source : News Nation Bureau

sweet reciepe TikTok tiktok viral video Viral Video
      
Advertisment