New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/06/cow-leopard-84.jpg)
गाय और तेंदुए का बच्चा( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
गाय और तेंदुए का बच्चा( Photo Credit : सोशल मीडिया)
हिंदू धर्म में गाय का मां की मान्यता दी गई है. आपकी और हमारी मां की तरह ही ममता रखने वाली गायों के तो आपने कई किस्से सुने और देखे होंगे. लेकिन आज हम गाय की ममता का जो किस्सा आपको बताने जा रहे हैं, उसे जानने के बाद शायद आपकी आंखें भर आएं. जी हां, सोशल मीडिया पर एक गाय और तेंदुए की कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीर की सच्चाई जानने के बाद शायद आपको यकीन भी न हो कि ऐसा संभव हो सकता है? लेकिन, गाय के प्रेम को ममता ने इस असंभव को भी संभव कर दिखाया है.
ये भी पढ़ें- किसान ने इस मजबूरी में अपने ही हाथों से स्वाहा किए 24 लाख रुपये! हैरान कर देगी वजह
आईएफएस (Indian Forest Service) ऑफिसर सुशांता नंदा ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर गाय और तेंदुए की एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की. अधिकारी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शिकार और शिकारी एक ही फ्रेम में. कई रातों से तेंदुआ गाय के पास आता था, क्योंकि इस गाय ने तेंदुए को एक मां की तरह पाला था.' बताते चलें कि सुशांता ने इस खूबसूरत तस्वीर का श्रेय रोहित व्यास को दिया है. ट्विटर पोस्ट की मानें तो ये अविश्वसनीय तस्वीर वडोदरा के अंतोली गांव की है.
Prey & predator together🙏
Hunter & the hunted in the same frame and cuddling each other! For several nights, the leopard visited the cow, who treated it as its own calf. Old one.
Credit;Rohit Vyas at
Antoli village in Vadodara. pic.twitter.com/DBOK1BnolL— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 5, 2020
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी वायु सेना में भर्ती हुआ पहला हिंदू ऑफिसर, राहुल देव बने ड्यूटी पायलट ऑफिसर
बताते चलें कि ये कोई मामला नहीं बल्कि करीब 18 साल पुराना 2002 का है. ऑनफॉरेस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि रात में अंतोली गांव के सभी लोग सो जाते थे तो ये तेंदुआ गाय से मिलने के लिए आया करता था. गांव के लोगों ने बताया कि ये तेंदुआ गांव के किसी भी जानवर को कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. इस पूरे मामले पर वन अधिकारी एचएस सिंह ने बताया कि जब ये तेंदुआ पहली बार गांव में आया होगा तो उसने गाय को ही देखा होगा और जब वह उसके पास गया होगा तो गाय ने तेंदुए को भी अपने बच्चे की तरह ही प्यार दिया होगा.
Source : News Nation Bureau