/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/15/34-R-u-34-7-68.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिला जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि भगवान का शुक्र है कि किसी तरह बच्चे की जान बच गई. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपनी बहादुरी दिखाई है, जिसे देखने के बाद आप भी उसकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगे. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- अपनी ही शादी में कैमरामैन बन गया दूल्हा..फिर जो हुआ, देखें वीडियो
बाल-बाल बच्चे की बच गई जान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार नजर आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार काफी असंतुलित नजर आ रही है. वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि एक बच्चा कार के शीशे में फंसा हुआ है. कांच बहुत तेजी से ऊपर जा रहा है. इसी दौरान एक युवक की नजर कार पर पड़ती है और वह तेजी से दौड़कर कार के दरवाजे के शीशे से पर हिट करता है. आप देख सकते हैं कि युवक काफी मशक्कत से शीशे को तोड़ता है और फिर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लेता है.
ये भी पढ़ें- Atal Setu Bridge Viral Video : अटल सेतु बना सबसे बड़ा पिकनिक सेंटर, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर एक्स-यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये मसीहा हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को भगवान ही भेजता है और ये भगवान के दूत होते हैं. एक पूर्व यूजर ने लिखा कि ये वाकई अद्भुत वीडियो है, आखिरकार युवक ने बच्चे को सुरक्षित बचा लिया है. इसमें युवक की तारीफ की गई है. एक यूजर ने लिखा कि जिसे जाना होगा वह तब जाएगा जब भगवान ने सभी की मृत्यु की तारीख तय कर दी है, इसलिए सभी को उसी तारीख पर जाना होगा. वीडियो पर कई एक्स-यूजर्स ने हैरान कर देने वाले रिप्लाई दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि बच्चे के लिए ये भगवान ही है.
Man saves a child life👏🏻 pic.twitter.com/i3YHFAv4It
— Insane Reality Leaks (@InsaneRealitys) January 14, 2024
Source : News Nation Bureau