/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/11/chetan-bhagat-76.jpg)
चेतन भगत( Photo Credit : न्यूज नेशन)
विवादित कमर्शियल एड के लिए भारी विरोध का सामना कर रहे तनिष्क ज्वैलर्स सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है. जहां एक ओर तनिष्क का भारी विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर तनिष्क का समर्थन करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. देश के जाने-माने लेखक चेतन भगत ने तनिष्क ज्वैलर्स के कमर्शियल एड का समर्थन करते हुए उन्हें एक नसीहत दी है.
ये भी पढ़ें- तनिष्क विवाद : पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी के घर में हैं 4 गैर-मुस्लिम बहुएं और 2 दामाद
चेतन भगत ने ट्विटर पर लिखा, ''हम में से कुछ लोग रोजाना ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. यदि आपको लगता है कि आप एक कंपनी और लोगों के भरोसे की कसौटी पर खरे हैं तो मजबूती के डटे रहें. भारतीय एकता, रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को रौंदने का मौका न दें. विज्ञापन को जारी रखें, मजबूत रहें, भारतीय रहें.''
ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे अनोखा ऑटो! जिसमें रहती हैं मछलियां, खूबसूरत पंछी और ढेर सारे पौधे
सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध के बाद तनिष्क ज्वैलरी ने विवादित कमर्शियल एड को हटा दिया है. इसके बावजूद लोग तनिष्क से माफी की मांग कर रहे हैं. बताते चलें कि तनिष्क ज्वैलरी, टाटा ग्रुप का ही एक हिस्सा है.
Dear #Tanishq,
some of us live with,deal with and thrive with trolling everyday. If you know you are in the right, as a company people trust, be more solid. Don't let bullies trample Indian unity, creativity and expression.Make a statement. Keep the ad. Stay strong. Stay Indian.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) October 13, 2020
Source : News Nation Bureau