New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/23/netaji2-38.jpg)
नेताजी ने देश के लिए छोड़ी थी ICS की जॉब, वायरल हुआ Resignation Letter( Photo Credit : न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
नेताजी ने देश के लिए छोड़ी थी ICS की जॉब, वायरल हुआ Resignation Letter( Photo Credit : न्यूज नेशन)
पूरा देश आज भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम किरदार निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती मना रहा है. नेताजी का जन्म 23 जनवरी, 1897 को ओडिशा के कटक (Cuttack, Odisha) में हुआ था. उस समय कटक बंगाल प्रेसिडेंसी (Bengal Presidency) का हिस्सा हुआ करता था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है.
ये भी पढ़ें- हाथी पर फेंका जलता हुआ टायर, इलाज के दौरान हुई मौत, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा देने वाले नेताजी की 125वीं जयंती के मौके पर सोशल मीडिया पर उनका लिखा एक लेटर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये लेटर IFS ऑफिसर प्रवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- भारत से वैक्सीन लेकर ब्राजील पहुंचे बजरंगबली, राष्ट्रपति ने पीएम नरेंद्र मोदी को कहा धन्यवाद
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने के लिए 22 अप्रैल, 1921 को भारतीय सिविल सेवा से इस्तीफा दे दिया था. साल 1921 में नेताजी सिर्फ 24 साल के थे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपनी आखिरी सांस तक देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. 18 अगस्त, 1945 को उनका जापानी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें उनका निधन हो गया. हालांकि, उनके निधन का मुद्दा आज तक नहीं सुलझ पाया है.
On April 22, 1921 Subhash #Bose resigned from Indian Civil Service to participate in Freedom struggle. For a greater cause.
He was 24 years old then. Became first Indian to resign also. He served motherland till his last breath after that. Tribute on his birth anniversary. pic.twitter.com/ZaED3nV0Kw
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 23, 2021
Source : News Nation Bureau