Advertisment

अमेरिकी सिंगर ने भारतीयों को ऐसे दी दीपावली की शुभकामनाएं, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

मैरी मिल्बेन ने यूट्यूब पर इसका एक वीडियो जारी किया, जिमसें वह भारतीय पोशाक में नजर आ रही हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
mary millben same

मैरी मिल्बेन( Photo Credit : Official Mary Millben/ Youtube)

Advertisment

लोकप्रिय अमेरिकी गायिका मैरी मिल्बेन ने दुनियाभर में लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए बुधवार को गीत ‘ओम जय जगदीश हरे’ अपनी आवाज में जारी किया. मिल्बेन ने कहा, ‘‘ ‘ओम जय जगदीश हरे’ गीत को दुनियाभर में भारतीय दिवाली पर अपने घर में गाते हैं, यह पूजा और उत्सव का गीत है. यह लगातार मुझे प्रभावित करता हैं और भारतीय संस्कृति के प्रति मेरी रुचि बढ़ाता है.’’

ये भी पढ़ें- Video: ये है नए भारत की ट्रेन, 130 km/h की रफ्तार से दौड़ी रेल और नहीं छलका पानी

कनाडाई स्क्रीन अवार्ड और ग्रैमी नामांकित संगीतकार डेरिल बेनेट ने इसका संगीत दिया है. मैरी ने ‘सोनी पिक्चर्स’ के निर्माता टिम डेविस, पुरस्कार विजेता इंजीनियर/मिक्सर जॉर्ज विवो, कार्यकारी निदेशक जॉन स्काउसे और एरिज़ोना स्थित प्रोडक्शन कम्पनी ‘एंबिएंट स्काईज़’ के ब्रेंट मैसी और ‘ब्राइडलबीडेना’ के मालिक डेना माली के साथ मिलकर इसे जारी किया. गायिका ने यूट्यूब पर इसका एक वीडियो जारी किया, जिमसें वह भारतीय पोशाक में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- प्रेमी से शादी की जिद पर होर्डिंग पर चढ़ी नाबालिग, हाई वोल्टेज ड्रामा

गायिका ने कहा, ‘‘ भारत, भारत के लोग, भारतीय-अमेरिकी समुदाय मेरे लिए बेहद खास है. इस तरह दिवाली 2020 का जश्न मनाना किसी वरदान की तरह है. ’’ मैरी ने इससे पहले 15 अगस्त 2020 को भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवास पर राष्ट्रगान गाकर भी भारत के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया था.

Source : Bhasha

Mary Millben diwali Viral Video Diwali 2020 Om Jai Jagdish Hare
Advertisment
Advertisment
Advertisment