/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/09/viral-news-98.jpg)
प्रेमी से शादी की जिद्द में होर्डिंग पर चढ़ी लड़की( Photo Credit : (फोटो-ANI))
आपको फिल्म 'शोले' का वो सीन तो याद ही होगा, जिसमें वीरू (धर्मेंद्र) बसंती (हेमा मालिनी) से शादी के लिए नशे में पानी की टंकी पर चढ़ जाता है. ठीक इसी तरह की एक घटना मध्य प्रदेश के इंदौर में घटित हुई बस फर्क इतना है कि ये नशे की हालात में नहीं किया गया. इंदौर में एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से शादी कराने की मांग को लेकर होर्डिंग पर चढ़ गई. ये पूरा इंदौर के परदेशीपुरा भंडारी पुल का है.
और पढ़ें: 6 साल पहले ही हो चुकी थी जो बाइडन की जीत की भविष्यवाणी, वायरल हुआ जोफ्रा आर्चर का ट्वीट
परदेसीपुरा के थाना इंचार्ज अशोक पाटिदार ने इस मामले पर बताया, 'एक नाबालिग लड़की, लड़के से शादी कराने की मांग को लेकर होर्डिंग पर चढ़ गई थी. लड़की की मां को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और इसी बात से नाराज लड़की होर्डिंग पर चढ़ गई थी. बाद में लड़के के आग्रह करने के बाद लड़की होर्डिंग से नीचे उतर आई.'
Madhya Pradesh: A girl climbed atop a hoarding at Bhandari Bridge in Indore's Pardesipura
"A minor girl climbed a hoarding demanding to marry a boy against her mother's wish. She later came down on boy's insistence," says Pardesipura Station Incharge Ashok Patidar
(08.11.2020) pic.twitter.com/lluvZVr9qc
— ANI (@ANI) November 9, 2020
लड़की के इस हाईवोल्टेज ड्रामे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
Source : News Nation Bureau