प्रेमी से शादी की जिद पर होर्डिंग पर चढ़ी नाबालिग, हाई वोल्टेज ड्रामा

आपको फिल्म  'शोले' का वो सीन तो याद ही होगा, जिसमें वीरू (धर्मेंद्र)  बसंती (हेमा मालिनी) से शादी के लिए नशे में पानी की टंकी पर चढ़ जाता है. ठीक इसी तरह की एक घटना मध्य प्रदेश के इंदौर में घटित हुई बस फर्क इतना है कि ये नशे की हालात में नहीं किया गया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
वायरल न्यूज

प्रेमी से शादी की जिद्द में होर्डिंग पर चढ़ी लड़की( Photo Credit : (फोटो-ANI))

आपको फिल्म  'शोले' का वो सीन तो याद ही होगा, जिसमें वीरू (धर्मेंद्र)  बसंती (हेमा मालिनी) से शादी के लिए नशे में पानी की टंकी पर चढ़ जाता है. ठीक इसी तरह की एक घटना मध्य प्रदेश के इंदौर में घटित हुई बस फर्क इतना है कि ये नशे की हालात में नहीं किया गया.  इंदौर में एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से शादी कराने की मांग को लेकर होर्डिंग पर चढ़ गई. ये पूरा इंदौर के परदेशीपुरा भंडारी पुल का है.

Advertisment

और पढ़ें: 6 साल पहले ही हो चुकी थी जो बाइडन की जीत की भविष्यवाणी, वायरल हुआ जोफ्रा आर्चर का ट्वीट

परदेसीपुरा के थाना इंचार्ज अशोक पाटिदार ने इस मामले पर बताया, 'एक नाबालिग लड़की, लड़के से शादी कराने की मांग को लेकर होर्डिंग पर चढ़ गई थी. लड़की की मां को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और इसी बात से नाराज लड़की होर्डिंग पर चढ़ गई थी. बाद में लड़के के आग्रह करने के बाद लड़की होर्डिंग से नीचे उतर आई.'

 लड़की के इस हाईवोल्टेज ड्रामे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

Source : News Nation Bureau

मध्य प्रदेश Viral News इंदौर girl Indore madhya-pradesh minor girl वायरल न्यूज
      
Advertisment