New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/10/speed-63.jpg)
130 की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन( Photo Credit : https://twitter.com/PiyushGoyalOffc)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
130 की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन( Photo Credit : https://twitter.com/PiyushGoyalOffc)
भारतीय रेल को विश्वस्तरीय बनाने के लिए भारत सरकार की कोशिशें लगातार जारी है. नए-नए नकनीकों की मदद से भारतीय ट्रेनों की स्पीड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही तेज गति की वजह से ट्रेन में होने वाली हलचल पर भी नियंत्रण किया जा रहा है. इसी सिलसिले में देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें- प्रेमी से शादी की जिद पर होर्डिंग पर चढ़ी नाबालिग, हाई वोल्टेज ड्रामा
रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा शेयर की गई 50 सेकेंड की इस वीडियो में आप देखेंगे कि भारतीय रेल की ट्रेन करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ रही है. इसके बावजूद लोकोमोटिव के डैशबोर्ड पर रखे पानी के गिलास से एक बूंद भी नहीं छलका. आमतौर पर हम देखते हैं कि ट्रेन में सफर के दौरान इतनी गति पर गिलास में रखा पानी ही क्या, पूरा गिलास ही गिर जाता है.
ये भी पढ़ें- 6 साल पहले ही हो चुकी थी जो बाइडन की जीत की भविष्यवाणी, वायरल हुआ जोफ्रा आर्चर का ट्वीट
वीडियो को शेयर करते हुए रेल मंत्री ने कैप्शन में लिखा, ''पूरी तरह से रखरखाव के परिणामस्वरूप कर्नाटक के लोंडा और महाराष्ट्र के मिराज के बीच का रेलवे ट्रेक मार्ग अब 125 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से चलने वाली ट्रेनों के लिए उपयुक्त है. इसने उड़ते हुए रंगों के साथ 'नो वाटर स्पिल' टेस्ट पास किया. रेलवे यात्रा को तेज, सुगम और सुरक्षित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.''
As a result of thorough track maintenance, route between Londa, Karnataka & Miraj, Maharashtra is now fit for running trains above 125 kmph.
It passed 'no water spill’ test with flying colours.
Railways is leaving no stone unturned to make travel faster, smoother & safer. pic.twitter.com/FKATNv0T9l
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) November 9, 2020
Source : News Nation Bureau