Viral News: तो ऐसी होती है मंगल ग्रह की धरती, सामने आया वीडियो

Viral Mars Video: सोशल मीडिया पर मार्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मार्स की सतह को साफतौर पर देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि मार्स की जमीन कैसी होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
mars viral video on social media

मंगल ग्रह का वीडियो वायरल Photograph: (X)

Viral Mars Video: क्या आपने मंगल ग्रह को करीब से देखा है? अगर नहीं तो हम आपको मंगल ग्रह की लाइव सरफेस दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. सोशल मीडिया की दुनिया में मार्स से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ शानदार होते हैं तो कुछ एकदम अद्भूत होते हैं. जैसे इस वीडियो को देखने के बाद आपको कुछ ऐसा ही महसूस लगेगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मार्स की सतह होने का दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

वायरल हुआ मार्स का वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्स की जमीन देखी जा सकती है. मार्स की पुरी जमीन एकदम रेड है. इस जमीन की मिट्टी लाल और छोटे-छोटे पत्थर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को रोवर में लगे कैमरे से शूट किया गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में मंगल ग्रह पर बह रही हवाओं की आवाज सुनाई दे रही है.

इन हवाओं की गूंज से पता चल रहा है कि यहां हवाओं की स्पीड काफी अधिक होती है. सोशल मीडिया पर मंगल ग्रह का वीडियो होने को लेकर दावा किया जा रहा है, लेकिन न्यूज नेशन वीडियो के स्पष्टता की पुष्टि नहीं करता है. 

ये भी पढ़ें- रोज 200-300 करोड़ का बिजनेस करने का दावा, कुंभ में मिले एक ऐसे बाबा!

क्या मार्स पर है जीवन संभव? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिप्लाई भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे वीडियो एआई से बनाए जाते हैं तो इसमें हैरान करने वाली बात नहीं है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई ये मार्स का ही वीडियो है.

ये एआई वीडियो नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि यहां पानी मिल जाए तो एलन मस्क सबसे पहले अपना घर बनाएगा. एक यूजर ने लिखा कि मंगल ग्रह पर हवाओं की गति काफी तेज होती है, तो यहां पर जीवन के लिए कल्पना भी करना मूर्खता वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!

Mars Family Mars News Mars Mars Rover Viral Mars Video
      
Advertisment