/newsnation/media/media_files/2025/02/13/hQEEfeKLAx0ufcqs4seq.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
Mahakumbh Viral Video: सोशल मीडिया पर कुंभ मेले से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं, कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपनी ही आंखों पर यकीन ना हो.
दरअसल, एक वीडियो में एक बाबा सामने आया है, जिन्होंने खुलकर बताया कि वे पहले एक सफल बिजनेसमैन थे और रोजाना 200-300 करोड़ रुपये का कारोबार करते थे. इस अजीब दावे ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
बिजनेसमैन से कैसे बन गए बाबा?
वीडियो में एक रिपोर्टर बाबा से बातचीत कर रहे हैं. बाबा ने दावा किया कि उन्होंने हजारों करोड़ों का बिजनेस किया है, लेकिन अब उन्होंने महात्मा की राह पकड़ ली है. बाबा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, “जो सुख पाओ राम भजन में, वो सुख नहीं अमीरी में."
"मन मेरा लागों फकीरी में. फकीरी में जो मेरे को आनंद है.” इन शब्दों के साथ-साथ बाबा ने अपने भक्तों के बीच जाकर कंबल बांटते हैं. ऐसा लगता है कि बाबा का यह कदम दर्शकों में उत्सुकता और उलझन दोनों पैदा कर रहा है.हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते ही लाखों यूजर्स ने इसे देखा और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. कुछ यूजर्स ने हैरानी जताई कि आज के दौर में कोई बाबा इतना बड़ा बिजनेस कर सकते हैं, जबकि अन्य ने इस बात पर सवाल उठाया कि इतने बड़े कारोबार के बाद महात्मा बनने का विचार कैसे आया. एक यूजर ने कमेंट्स की, “बाबाओं की कुंभ मौज है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बाबा इतने रुपये का बिजनेस करते होंगे.”
वहीं, एक इंस्टाग्राम यूजर ने मजाक में लिखा, “अगर किसी के पास सबसे अधिक पैसा है तो बाबाओं के पास ही होगा.” एक यूजर ने लिखा, सही कहा बाबा ने, अगर जब भक्ति दिल रम जाए तो फिर किस काम की दौलत. इस तरह के वीडियो अक्सर दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ाने के लिए बनाए जाते हैं, जिससे वे वायरल हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में अनोखी पहल, लोगों को फ्री बाइक सर्विस देकर पेश की मानवता की मिसाल