/newsnation/media/media_files/2025/02/12/u1PXkQyW5MX6uE0cwQeB.jpg)
वायरल महाकुंभ वीडियो Photograph: (instagram)
Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ वीडियो जहां हैरान करने वाले हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो दिल को छू लेने वाले हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस वीडियो में कुछ मुस्लिम शख्स श्रद्धालुओं को फ्री में बाइक सेवा दे रहे हैं और बिना किसी भेदभाव के उनकी मदद कर रहे हैं. यह पहल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोग इसे खूब सराह रहे हैं.
बाइक से श्रद्धालुओं को पहुंचा रहे गंतव्य तक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम व्यक्ति संगम तट पर अपनी बाइक लेकर खड़ा है और आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को फ्री में सेवा देने की बात कह रहा है. वह कहता है कि जो भी श्रद्धालु तट तक पहुंचने में असमर्थ हैं या जिन्हें किसी जगह जाना है, उन्हें वे फ्री में पहुंचा रहे हैं. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि वो अपने बाइक के ऊपर फ्री सर्विस का स्टिकर भी लगाया है.
यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान हैं कि किस तरह बिना किसी स्वार्थ के ये युवा लोगों की मदद कर रहे हैं. खास बात यह है कि यह पहल ऐसे समय में सामने आई है, जब हाल ही में कुछ मुस्लिम व्यापारियों को मेले से बाहर करने की खबरें सामने आई थीं. ऐसे में यह वीडियो एक सकारात्मक संदेश देता नजर आ रहा है.
लोगों ने वीडियो पर दिए शानदार रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “जो लोग कुछ दिनों पहले मुस्लिम व्यापारियों को निकाल रहे थे, वे अब कहां हैं? यह वीडियो उनके लिए एक जवाब है.”
दूसरे यूजर ने लिखा, “यही तो असली हिंदुस्तान है, जहां इंसानियत पहले आती है. धर्म बाद में.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये लोग केवल बाइक नहीं चला रहे, बल्कि लोगों के दिलों में मानवता की लौ जला रहे हैं.” वहीं, एक यूजर ने लिखा, “महाकुंभ में हर धर्म के लोग मिलकर सेवा कर रहे हैं, यही हमारे देश की खूबसूरती है.”
मानवता की मिसाल बना महाकुंभ
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है, जहां हर वर्ग और समुदाय के लोग आते हैं. इस आयोजन की खासियत यही होती है कि यहां कोई भी धर्म, जाति, भाषा या क्षेत्र का बंधन नहीं होता. यह वीडियो भी यही संदेश देता है कि जब जरूरत पड़ती है, तो इंसानियत हर चीज से ऊपर होती है. यह पहल न सिर्फ महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की मदद कर रही है, बल्कि यह भी दिखाती है कि भारत की गंगा-जमुनी तहजीब आज भी जिंदा है.
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद वापस ड्यूटी पर लौटी ‘सरकारी बिल्ली’, अब बर्मुडा में संभालेगी पद