मेट्रो में मुस्लिम महिला ने गाया ‘जय श्री राम’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, मचा बवाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम महिला सभी को सोचने पर मजबूर कर रही है. महिला को देखकर आप चौंक जाएंगे और सोचेंगे कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रही है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
muslim woman viral video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम महिला अपनी बच्ची के साथ दिल्ली मेट्रो में नजर आ रही है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि महिला मेट्रो के अंदर ‘जय श्री राम’ का नारा और गाना गाते हुए नजर आ रही है. मुस्लिम महिला का ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. 

Advertisment

जब मेट्रो में महिला ने लगाया नारा

वीडियो में महिला गाना गाते हुए कहती है, “एक ही नाम, अब एक ही नारा गूजेंगा. मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा.” साथ ही उसकी बच्ची भी इस दौरान उसके साथ गाती है. यह दृश्य देखकर मेट्रो में बैठे कुछ लोग चकित रह जाते हैं, और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.

महिला को देख यूजर्स क्या बोले? 

कुछ यूजर्स महिला की इस बात को सकारात्मक बताते हुए कह रहे हैं कि यह देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है. वहीं, कुछ यूजर्स ने महिला की धार्मिक पहचान को निशाना बनाते हुए उसे ट्रोल भी किया है. कुछ लोगों का मानना है कि यह प्रचार का तरीका है, तो वहीं कुछ इसे महिला की निजी आस्था का अधिकार बता रहे हैं.

क्या है ये पब्लिसिटी स्टंट? 

इस वीडियो ने धार्मिक सहिष्णुता, व्यक्तिगत आज़ादी और सोशल मीडिया की भूमिका पर एक नई बहस छेड़ दी है. जहां एक तरफ लोग इस वीडियो को सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसे एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ करार देकर आलोचना भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- "पार्टी बनना है तो वर्दी उतारिए", जब सीएम योगी ने बीच सड़क पुलिसकर्मी की लगा दी क्लास

आखिर वायरल महिला कौन है? 

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि महिला कौन है और उसने ऐसा क्यों किया, लेकिन इस वीडियो ने इंटरनेट पर ज़बरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं. वीडियो के जरिए यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या धार्मिक नारे या भावनाएं सार्वजनिक स्थलों पर खुलकर व्यक्त की जानी चाहिए या नहीं. इस वायरल वीडियो ने यह दिखा दिया है कि भारत में धार्मिक पहचान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आज भी बहस का मुद्दा बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- 'मेरे पेट में सांप है', बच्ची के दावे से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, सामने आया ये वीडियो

Viral Video viral news in hindi Viral News Metro
      
Advertisment