मुंबई लोकल ट्रेन से सामने आया दिल छू लेने वाला नजारा, फेस्टिव मोड में दिखीं महिलाएं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोकल ट्रेन में महिलाएं गुजराती लोकगीतों पर गरबा करते हुए दिखाई दीं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोकल ट्रेन में महिलाएं गुजराती लोकगीतों पर गरबा करते हुए दिखाई दीं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video local

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार वीडियो दिल को छू लेता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप एकदम से फेस्टिव मोड में हो जाएंगे.

Advertisment

दरअसल, मुंबई लोकल ट्रेन से एक अनोखा नजारा सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने प्यारा जताया है. 

लोकल ट्रेन में दिखा नवरात्रि का रंग

25 सितंबर, गुरुवार को बोरीवली-चर्चगेट एसी रूट पर चल रही एक ट्रेन के महिलाओं के डिब्बे से वीडियो सामने आया. इसमें कुछ महिलाएं गुजराती लोकगीतों पर गरबा करते हुए दिखाई दीं. शुरू में तीन महिलाएं ताल से ताल मिलाकर डांस कर रही थीं, फिर अन्य यात्री भी इस खुशी में शामिल हो गए. वहीं, बाकी यात्री तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाते रहे.

मां कुष्मांडा को समर्पित चौथा दिन

खास बात यह रही कि तीनों महिलाओं ने पीले रंग के कपड़े पहने थे. नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है और इस दिन पीला रंग शुभ माना जाता है. यही वजह रही कि उनका परिधान न केवल पारंपरिक रंग से मेल खा रहा था बल्कि उनकी आस्था को भी दर्शा रहा था.

ये भी पढ़ें- उसने मुझे छूने की कोशिश की', इस एक्ट्रेस के साथ दिनदहाड़े हुई थी छेड़छाड़, बिगड़ गई थी हालत

सामान्य झगड़ों से अलग खुशनुमा दृश्य

मुंबई की लोकल ट्रेनें अक्सर भीड़, झगड़े और हादसों की खबरों में रहती हैं. लेकिन इस बार का नजारा बिल्कुल अलग था. अपेक्षाकृत खाली डिब्बा गरबा की ताल पर गूंज उठा और वहां मौजूद हर यात्री उस पल की खुशी में शामिल हो गया.

ये भी पढ़ें- 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 नुकीले पेन, ऑपरेशन कर डॉक्टर ने पेट से निकाला

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment