29 चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 नुकीले पेन, ऑपरेशन कर डॉक्टर ने पेट से निकाला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसके बारे में जानकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है. दरअसल, यहां एक युवक के पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 नुकीले पेन निकाले गए हैं.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसके बारे में जानकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है. दरअसल, यहां एक युवक के पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 नुकीले पेन निकाले गए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral news in hindi (4)

वायरल न्यूज Photograph: (X/@SachinGuptaUP)


उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे के आदी सचिन नामक युवक के पेट से डॉक्टरों ने 50 अजीबोगरीब वस्तुएं बाहर निकालीं. इन वस्तुओं में 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 नुकीले पेन शामिल थे. 

Advertisment

सीटी स्कैन किया तो उड़ गए होश

जानकारी के मुताबिक, सचिन कुछ समय से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था. इसी दौरान उसे अचानक तेज पेट दर्द हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के लिए सीटी स्कैन कराया तो तस्वीरों में यह मामला सामने आया.  रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. उन्हें भी भरोसा नहीं हुआ कि आखिर ये जिंदा कैसे है? 

डॉक्टरों ने तुरंत लिया निर्णय

डॉक्टरों की टीम ने तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया. लगभग 5 घंटे चले इस जटिल ऑपरेशन के बाद सचिन के पेट से एक-एक करके सभी वस्तुएं सफलतापूर्वक निकाली गईं. डॉक्टरों ने बताया कि यह केस बेहद दुर्लभ है और समय पर इलाज न मिलने पर मरीज की जान भी जा सकती थी. 

एक्सपर्ट ने क्या कहा? 

विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति मानसिक बीमारी से जुड़ी हो सकती है. ऐसी स्थिति में मरीज खाने योग्य और अखाद्य वस्तुओं में फर्क नहीं कर पाता और अक्सर चम्मच, ब्रश या अन्य धातु की वस्तुएं निगल लेता है. चिकित्सा विज्ञान में इसे पिका डिसऑर्डर जैसी स्थिति से जोड़ा जाता है. 

ये भी पढ़ें- Hera Pheri थी फ्रेम-टू-फ्रेम कॉपी, डायरेक्टर ने खुद खोली इसकी पोल, बोले- 'हिंदी डायलॉग्स तक ट्रांसलेट किए गए थे'

सचिन की हालत है सामान्य

फिलहाल सचिन की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है. इस घटना ने नशे और मानसिक स्वास्थ्य की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है. विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि नशे के शिकार मरीजों का समय रहते इलाज कराएं और मानसिक समस्याओं को नजरअंदाज न करें. 

ये भी पढ़ें- Bahraich Illegal Madrassa: अवैध मदरसे में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस छापेमारी में 40 नाबालिग लड़कियां बरामद

Viral Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi hapur news today hapur news in hindi hapur news
Advertisment