/newsnation/media/media_files/2025/09/25/viral-news-in-hindi-4-2025-09-25-22-14-47.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (X/@SachinGuptaUP)
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे के आदी सचिन नामक युवक के पेट से डॉक्टरों ने 50 अजीबोगरीब वस्तुएं बाहर निकालीं. इन वस्तुओं में 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 नुकीले पेन शामिल थे.
सीटी स्कैन किया तो उड़ गए होश
जानकारी के मुताबिक, सचिन कुछ समय से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था. इसी दौरान उसे अचानक तेज पेट दर्द हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के लिए सीटी स्कैन कराया तो तस्वीरों में यह मामला सामने आया. रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. उन्हें भी भरोसा नहीं हुआ कि आखिर ये जिंदा कैसे है?
डॉक्टरों ने तुरंत लिया निर्णय
डॉक्टरों की टीम ने तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया. लगभग 5 घंटे चले इस जटिल ऑपरेशन के बाद सचिन के पेट से एक-एक करके सभी वस्तुएं सफलतापूर्वक निकाली गईं. डॉक्टरों ने बताया कि यह केस बेहद दुर्लभ है और समय पर इलाज न मिलने पर मरीज की जान भी जा सकती थी.
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति मानसिक बीमारी से जुड़ी हो सकती है. ऐसी स्थिति में मरीज खाने योग्य और अखाद्य वस्तुओं में फर्क नहीं कर पाता और अक्सर चम्मच, ब्रश या अन्य धातु की वस्तुएं निगल लेता है. चिकित्सा विज्ञान में इसे पिका डिसऑर्डर जैसी स्थिति से जोड़ा जाता है.
ये भी पढ़ें- Hera Pheri थी फ्रेम-टू-फ्रेम कॉपी, डायरेक्टर ने खुद खोली इसकी पोल, बोले- 'हिंदी डायलॉग्स तक ट्रांसलेट किए गए थे'
सचिन की हालत है सामान्य
फिलहाल सचिन की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है. इस घटना ने नशे और मानसिक स्वास्थ्य की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है. विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि नशे के शिकार मरीजों का समय रहते इलाज कराएं और मानसिक समस्याओं को नजरअंदाज न करें.
नशे के आदी सचिन के पेट से 29 स्टील चम्मच, 19 टूथब्रश, 2 नुकीले पेन सहित कुल 50 वस्तुएं निकली हैं। सचिन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। वहां पेट दर्द हुआ। सीटी स्कैन में ये बात पता चली। 5 घंटे ऑपरेशन हुआ। डॉक्टरों का मानना है कि मानसिक बीमारी में कई बार इंसान बिना खाने योग्य चीजों… pic.twitter.com/1ANCYqiYw1
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 25, 2025
ये भी पढ़ें- Bahraich Illegal Madrassa: अवैध मदरसे में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस छापेमारी में 40 नाबालिग लड़कियां बरामद