/newsnation/media/media_files/2025/09/25/illegal-madrassa-bahaaraich-2025-09-25-18-45-28.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. ये शर्मनाक घटना अवैध मदरसों से जुड़ी है. आरोप है कि पयागपुर तहसील के पहालवारा गांव में बने एक तीन मंजिला भवन में संचलित मदरसे से 40 नाबालिग छात्राएं बरामद की गईं. इन बच्चियों की उम्र 9 से 14 साल के बीच बताई गई है, सभी एक टॉयलेट के अंदर डरी और सहमी छिपी हुई थीं.
छापेमारी के दौरान खुला राज
रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को एसडीएम पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों के साथ मदरसे की जांच के लिए पहुंचे. जैसे ही टीम ने ऊपर जाने की कोशिश की, संचालकों ने रोकने का प्रयास किया. इसके बाद छत पर बने टॉयलेट का दरवाजा खोला गया तो अंदर से एक-एक कर 40 डरी-सहमी लड़कियां बाहर निकलीं. यह दृश्य देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए.
पंजीकरण के दस्तावेज नहीं मिले
जांच के दौरान जब प्रबंधक और शिक्षकों से पंजीकरण और अनुमति से जुड़े कागजात मांगे गए तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि यह मदरसा करीब तीन साल से चल रहा था, लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था. वर्ष 2023 की सर्वे रिपोर्ट में जिले में 495 अवैध मदरसे चिह्नित किए गए थे, लेकिन यह मदरसा उस सूची में शामिल नहीं था.
प्रशासन ने दिया बंद करने का आदेश
छात्राओं के टॉयलेट में छिपे होने पर सवाल पूछे जाने पर शिक्षिका तकसीम फातिमा ने सफाई दी कि छापेमारी के दौरान मची अफरातफरी में छात्राएं घबराकर वहां चली गईं. हालांकि, प्रशासन ने संस्थान को तत्काल बंद कराने का आदेश दे दिया है. सभी बच्चियों को सुरक्षित उनके घर भेजा गया है.
आगे की कार्रवाई पर नजर
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रमणंद प्रसाद कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. यदि परिजन, एसडीएम या अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शिकायत दर्ज कराते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मदरसे से जुड़े दस्तावेजों की जांच जारी है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.
यह भी पढ़ें: पॉश इलाके में ‘फर्जी बाबा’ का काला चेहरा, 50 महिलाओं के मोबाइल से निकले शर्मनाक संदेश
यह भी पढ़ें: UP: शादीशुदा महिला का पंचायत में अजीबोगरीब प्रस्ताव, कहा- क्या 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रह सकती हूं