/newsnation/media/media_files/2025/08/25/rampur-bizarre-news-2025-08-25-12-09-12.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)
Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया है. यहां एक विवाहिता ने पंचायत के सामने खड़े होकर ऐसा प्रस्ताव रख दिया, जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह गए. महिला ने कहा कि वह महीने के 15 दिन अपने पति के साथ और 15 दिन अपने प्रेमी के साथ बिताना चाहती है. विवाहिता का इस बयान से न केवल पंचायत बल्कि सभी ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए.
प्रेम प्रसंग ने बढ़ाई मुश्किलें
जानकारी के मुताबिक, अजीमनगर क्षेत्र की युवती की शादी लगभग डेढ़ साल पहले पड़ोसी गांव के एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ ही महीने बाद उसका टांडा क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इसके बाद से महिला लगातार अपने पति का घर छोड़ प्रेमी के पास भागती रही. बीते एक वर्ष में वह 9 बार अपने प्रेमी के साथ घर से भाग चुकी थी. हर बार पंचायत या पुलिस की मदद से उसे पति के पास वापस भेजा गया, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ.
दसवीं बार भी भागी पत्नी
आठ दिन पहले महिला फिर से प्रेमी संग घर छोड़कर चली गई. परेशान पति ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने उसे प्रेमी के घर से बरामद कर पति को सौंप दिया. लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि विवाहिता केवल एक रात ही पति के घर रही और अगले ही दिन दोबारा प्रेमी के पास चली गई.
पंचायत में रखा अजीब प्रस्ताव
इसके बाद पंचायत बुलाई गई, जिसमें पति ने पत्नी को घर लौटने की गुहार लगाई. लेकिन महिला ने सबके सामने नया प्रस्ताव रखकर सभी को हैरान कर दिया. उसने साफ कहा – 'मैं दोनों के साथ रहना चाहती हूं. महीने के 15 दिन पति के घर और 15 दिन प्रेमी के घर बिताऊंगी.' यह सुनकर पंचायत में सन्नाटा छा गया. पति ने भी हार मानते हुए पत्नी से कहा कि अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रह ले.
गांव में चर्चा का विषय
विवाहिता का यह अजीब प्रस्ताव और पति का जवाब अब पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ऐसा मामला पहली बार देखा है. बुजुर्गों के अनुसार पंचायतें आमतौर पर पति-पत्नी के बीच सुलह या अलगाव का रास्ता निकालती हैं, लेकिन 15-15 दिन वाला फार्मूला अब तक किसी ने नहीं सुना.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Crime News: कोटा में आशिक की सनक, प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद की भी ले ली जान