Kota: राजस्थान के कोटा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर जान ले ली और फिर खुद सुसाइड कर लिया. यह सनसनीखेज वारदात आरके पुरम थाना क्षेत्र के मुकुंद्रा हिल्स टाइगर रिजर्व कार्यालय के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई.
ये है आरोपी की पहचान
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय करन गुर्जर के रूप में हुई है, जो कोटा के कैथून कस्बे का रहने वाला था. वहीं, घायल युवती की पहचान 29 वर्षीय पूर्वा शर्मा के रूप में हुई है, जो डाडाबाड़ी क्षेत्र की निवासी और पेशे से एक वकील है.
ऐसे हुई वारदात
घटना के समय दोनों स्कूटर पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर करन ने अपने पास रखी पिस्टल से पूर्वा के सिर के पीछे गोली मार दी, जिससे वह स्कूटर से गिर गई. इसके बाद करन ने यह सोचकर कि पूर्वा की मौत हो चुकी है, खुद को भी गोली मार ली.
युवती की हालत गंभीर
घटना के बाद मौके से गुजर रहे एक राहगीर ने सड़क पर पड़े दोनों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने करन को मृत घोषित कर दिया, जबकि पूर्वा की हालत गंभीर बताई गई है. शनिवार को उनका ऑपरेशन किया गया.
हिस्ट्रीशीटर था मृतक आरोपी
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि करन गुर्जर एक हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद वह पूर्वा शर्मा के साथ प्रेम संबंध में था.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने करन के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि करन के पास हथियार कहां से आया और उसने इस घटना को अंजाम देने की योजना कब और कैसे बनाई.
यह भी पढ़ें: Crime News: 'भाई मैने अपनी Girlfriend का मर्डर कर दिया', नशे में दोस्त के सामने उगला सच, गली हुई लाश बरामद