/newsnation/media/media_files/2025/09/25/director-priyadarshan-revealed-hera-pheri-was-frame-to-frame-copy-of-this-south-indian-film-2025-09-25-12-25-27.jpg)
Hera Pheri Was Full Copy of This Film
Hera Pheri Was Full Copy of This Film: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ को लेकर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हाल ही में एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है. जी हां, उन्होंने स्वीकार किया कि ये फिल्म फ्रेम-टू-फ्रेम साउथ इंडियन फिल्म की कॉपी थी, जिसमें न तो कोई नया सीन जोड़ा गया था और न ही हिंदी में कोई ओरिजिनल डायलॉग लिखा गया था. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये फिल्म किसकी की कॉपी है?
‘हेरा फेरी’ थी पूरी तरह साउथ फिल्म की कॉपी
प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं कभी भी अपनी फिल्म को हूबहू कॉपी नहीं करता, लेकिन एक फिल्म थी जो मैंने पूरी तरह से कॉपी की 'हेरा फेरी'. ये मलयालम फिल्म 'रामजी राव स्पीकिंग' की फ्रेम-टू-फ्रेम रीमेक थी. हिंदी डायलॉग्स तक सीधे ट्रांसलेट किए गए थे, किसी ने उन्हें नया नहीं लिखा था.'
फिल्म ने की थी तीन गुना ज्यादा कमाई
बता दें कि 'हेरा फेरी' (2000) मलयालम फिल्म 'रामजी राव स्पीकिंग' (1989) की रीमेक थी, जिसे सिद्दीकी-लाल ने डायरेक्ट किया था.
'हेरा फेरी' का बजट लगभग 7.5 करोड़ रुपये था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 12.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो इसके बजट का लगभग तीन गुना था. समय के साथ ये फिल्म कल्ट क्लासिक बन गई.
क्यों फेल हो जाते हैं साउथ के हिंदी रीमेक
प्रियदर्शन का मानना है कि ज्यादातर रीमेक इसलिए फेल होते हैं क्योंकि एक्टर्स को ओरिजिनल फिल्में दिखा दी जाती हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैंने अपनी कुछ मलयालम फिल्मों का तेलुगू रीमेक बनाया और एक्टर्स को मोहनलाल की परफॉर्मेंस दिखाई, तो उन्होंने उसकी नकल करने की कोशिश की और वही सबसे बड़ी गलती थी. हर कलाकार की अपनी बॉडी लैंग्वेज होती है.'
उन्होंने आगे बताया कि वो अब किसी भी रीमेक में एक्टर्स को ओरिजिनल फिल्म नहीं दिखाते और न ही फिल्म को हूबहू बनाते हैं. उन्होंने कहा, ' जब मैं अक्षय कुमार के साथ रीमेक बनाता हूं, तो मैं उन्हें ओरिजिनल नहीं दिखाता. मैं हमेशा स्क्रिप्ट में बदलाव करता हूं और दोनों एक्टर्स की तुलना नहीं करता.'
प्रियदर्शन को नहीं पसंद सीक्वल्स
सीक्वल्स के चलन पर प्रियदर्शन ने खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,'मुझे सीक्वल्स पसंद नहीं हैं. मैं उन पर विश्वास नहीं करता. जब कोई फिल्म हिट हो जाती है, तो उसकी लोकप्रियता के साथ दर्शकों की उम्मीदें बहुत बढ़ जाती हैं और फिर आप उन्हें पूरा नहीं कर पाते. ऐसे में फिल्म एक क्रिएटिव प्रोजेक्ट नहीं, सिर्फ कमर्शियल एक्टिविटी बन जाती है.'
'हेरा फेरी 3' में दिखेगी वही तिकड़ी
बावजूद इसके, प्रियदर्शन अब 'हेरा फेरी 3' का निर्देशन करने जा रहे हैं. फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की आइकॉनिक तिकड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है.
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने आमिर खान को लेकर सरेआम कह डाली ऐसी बात, वायरल हुआ दोनों का वीडियो