/newsnation/media/media_files/2025/09/25/salman-khan-openly-said-something-about-aamir-khan-both-of-them-video-viral-2025-09-25-11-48-20.jpg)
Salman Khan Insult Aamir Khan
Salman Khan Insult Aamir Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान की दोस्ती जगजाहिर है. जी हां, दोनों की आपसी केमिस्ट्री और बॉन्डिंग इंडस्ट्री में एक मिसाल मानी जाती है. वहीं हाल ही में ये दोनों दिग्गज स्टार्स काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के पहले एपिसोड में नजर आए, जो अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चूका है.शो में दोनों एक्ट्रेसेस ने सलमान और आमिर से उनकी दोस्ती के बारे में सवाल पूछे. बातचीत के दौरान सलमान खान ने मजाकिया लहज़े में आमिर की खिंचाई कर दी, जिससे शो का माहौल और भी मजेदार नजर आया. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
'आमिर खान सुबह 7 बजे ही सेट पर पहुंच जाते थे'
शो के दौरान सलमान ने कहा, 'हमने साथ में 'अंदाज अपना अपना' में काम किया था. उस वक्त मिस्टर आमिर खान सुबह 7 बजे ही सेट पर पहुंच जाते थे.' इस पर आमिर ने सफाई दी और कहा, 'जो टाइम तय था, उसी पर आता था.' इसके बाद सलमान ने हंसते हुए कहा, 'उन्हें 9 बजे की शिफ्ट में आना होता था क्योंकि उनके पास सिर्फ एक फिल्म थी. और मेरे पास उस समय 15 फिल्में थीं. मैं एक दिन में तीन-तीन शिफ्ट्स में काम करता था- 7 से 2, फिर 2 से 10 और 10 से 5. जब मैं सेट पर थका-हारा पहुंचता था, तब आमिर अपनी रिहर्सल कर रहे होते थे.'
'मैं अपने काम में इंटरेस्टेड नहीं हूं'
सलमान ने आगे कहा, 'ये एक-एक सीन की इतनी रिहर्सल करते थे कि मैं कहता था, जब फाइनल टेक हो जाए तब मुझे बुला लेना. उस वक्त इन्हें लगता था कि मैं अपने काम में इंटरेस्टेड नहीं हूं. अब भला कोई इंसान तीन-तीन शिफ्ट में काम कर रहा हो तो वो काम में कैसे इंटरेस्टेड नहीं हो सकता?'
हालांकि, ये बातचीत पूरी तरह मजाकिया और मस्तीभरे अंदाज में हुई. दोनों स्टार्स के बीच की पुरानी दोस्ती और आपसी समझ शो में साफ दिखाई दी. इस मजेदार एपिसोड के क्लिप्स अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस को सलमान-आमिर की ये जुगलबंदी खूब पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें: OTT पर आपको इस फ्राइडे मिलने वाला है फुल डोज, रिलीज हो रही ये फिल्में-सीरीज, देखें लिस्ट